अजय देवगन के पिता वीरू देवगन थे शानदार स्टंट डायरेक्टर, बनाई थी शंहशाह, दिलजले जैसी बेहतरीन फिल्मों से अलग पहचान
-
बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का आज निधन हो गया। उन्होंने कुछ घंटे पहले आखिरी सांस ली।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं और मुंबई के सांताक्रुज हॉस्पिटल में एडमिट थे।
-
वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंन 80 फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर के रुप में काम किया है।
-
साल 1999 में आईं फिल्म 'हिंदुस्तान की कमस' में भी डायरेक्टर थे। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन और उर्मिला मातोंड़कर है।
-
साल 1994 दिलवाले पहली फिल्म अपने बेटे अजय देवगन के साथ बनाई थी। जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में भी स्टंट डारेक्टर थे।
-
हिम्मतवाला 1983 में बनी थी। जिसमें श्रीदेवी और जितेंद्र थे। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में काफी चली थी।
-
साल 1988 में आई फिल्म शहंशाह: 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है नाम है शहशाह' अमिताभ बच्चन का डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में राज़ करता है।
-
साल 1996 में आई फिल्म 'दिलजले' में भी वीरु देवगन स्टंट डायरेक्टर थे। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोड में थे।