अनन्या के बाद शनाया कपूर को भी चढ़ा हॉटनेस का बुखार, पोस्ट की स्टनिंग तस्वीरें
- Image Source : instagram/ shanayakapoor02
शनाया कपूर भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखा हो, लेकिन आए दिन शनाया अपनी फोटो को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फैंस ने शनाया की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।
- Image Source : instagram/ shanayakapoor02
इस तस्वीर में शनाया डेनिम शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। शनाया ने अपने इस लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
- Image Source : instagram/ shanayakapoor02
फोटोज शेयर करते हुए शनाया ने एक मजेदार कैप्शन के साथ लिखा - क्या हम सूर्य को वापस ला सकते हैं? ठंड बहुत है। बता दें, इंस्टाग्राम पर शनाया के 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
- Image Source : instagram/ shanayakapoor02
शनाया की स्टनिंग फोटोज पर संजय कपूर, सुहाना खान, अनन्या पांडे सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किया है।
- Image Source : instagram/ shanayakapoor02
शनाया कपूर के हर अंदाज को फैंस खूब पसंद करते हैं। फिर चाहे वो ट्रेडिशनल लुक हो या बिकिनी या फिर वेस्टर्न लुक।