'3 इडियट्स' से लेकर 'छिछोरे' तक, इन 6 फिल्मों में पिरोई गए हैं इंजीनियर्स के दिलचस्प किस्से

  • Image Source : X

    बॉलीवुड में हर मुद्दे पर फिल्में बनती हैं। अलग-अलग प्रोफेशन पर फिल्में बन चुकी हैं। ऐसा ही एक करियर ऑप्शन है इंजीनियरिंग का जो बॉलीवुड फिल्म मेकर्स के लिए फेवरेट टॉपिक है। इस पर फिल्म बनाने से मेकर्स जरा भी नहीं चूके हैं। यही वजह है कि इंजीर्स की जिंदगी अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग नजरिये से दिखाई गई है। ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

  • Image Source : X

    साल 2004 में आई आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित 'स्वदेश' में शाहरुख खान और गायत्री मुख्य भूमिकाओं में हैं। स्वदेश अरविंदा पिल्लालामरी और रवि कुचिमांची की कहानी से प्रेरित है, जो एक NRI दंपति हैं, जो भारत लौट आए और दूरदराज के ऑफ-द-ग्रिड गांव के स्कूलों को रोशन करने के लिए एक पेडल पावर जनरेटर विकसित किया।

  • Image Source : X

    1969 में बनी ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सत्यकाम' एक शानदार फिल्म है। ये नारायण सान्याल के इसी नाम के बंगाली उपन्यास पर आधारित है। इसमें धर्मेंद्र, अशोक कुमार, संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सत्यप्रिय नामक एक इंजीनियर की कहानी है जो अपने दादाजी सत्यशरण आचार्य की आध्यात्मिक शिक्षाओं का पालन करता है। राष्ट्र निर्माण की अपनी यात्रा के दौरान सत्यप्रिय को कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है जो उसके मूल्यों के अनुरूप नहीं लगती हैं, जिससे उसकी शादी और करियर को नुकसान पहुंचता है।

  • Image Source : X

    राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी ने मुख्य किरदार निभाए थे। ये फिल्म साल 2009 में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। कहानी तीन युवकों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेते हैं और सबसे आगे निकलने की होड़ में शामिल होते हैं। अंत में फिल्म में दिखाया गया है कि ये दोस्त समाज में व्याप्त रैट रेस को नकारते हैं। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

  • Image Source : X

    विक्रमादित्य मोटवानी ने साल 2010 में 'उड़ान' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। रजत बरमेचा के किरदार रोहन के जीवन को दिखाता है। यह फिल्म रोनित रॉय द्वारा उनके कठोर और चालाक पिता भैरव सिंह के चित्रण के साथ उनके संबंधों पर केंद्रित है। जहां रोहन एक लेखक बनना चाहता है, वहीं उसके पिता उसे एक इंजीनियर बनना चाहते हैं और उसे स्थानीय विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की शिक्षा दिलाते हैं। बाद में, रोहन अपने पिता के शोषण से बच निकलता है और दुनिया में अपना रास्ता बनाता है। नेटफ्लिक्स पर देखने लायक एक बेहतरीन फिल्म।

  • Image Source : X

    साल 2019 की रोमांटिक कॉमेडी 'छिछोरे' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और सहर्ष कुमार शुक्ला जैसे कलाकार शामिल हैं। यह जीवन में सफल होने के लिए संवेदनशील दिमाग पर पड़ने वाले दबाव को दर्शाती है। एक गंभीर अवधारणा के साथ शुरू होने के बावजूद फिल्म अंततः इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा अपने कॉलेज के वर्षों में हुई मौज-मस्ती को उजागर करने के लिए जानी जाती है। आप डिज्नी+हॉटस्टार पर फिल्म देख सकते हैं।

  • Image Source : X

    अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और अनिल कपूर अभिनीत 'हमको दीवाना कर गए' भी एक इंजीनियर की कहानी है। अक्षय कुमार भी एक इंजीनियर की भूमिका में है, जिसकी नौकरी विदेश में लगती है और वो वहां जाकर नौकरी करते हुए एक किराए के घर में रहते हैं, जिसमें उनके साथ एक और अनजान भारतीय रहता है जो बाद में उनका दोस्त बन जाता है। विदेश अपने मूल के लोगों से जुड़ते एक इंजीनियर को दिखाया गया है। इसी दौरान अक्षय कुमार के किरदार को कैटरीना कैफ से प्यार हो जाता है। दोनों की प्रेम कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है।