Viral video Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो शेयर होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो सही होते हैं तो कुछ वीडियो फर्जी होते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स द्वारा एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है जिसमें एक बीच का सीन दिख रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुंबई में हुई तेज बारिश के कारण बांद्रा बैंडस्टैंड पर दो लोग डूब गए। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र की सड़के बंद हो गई हैं और कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। साथ ही स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई
वायरल हो रहे इस वीडियो पर जब कीवर्ड “Bandra bandstand two drowning” के नाम से गूगल पर सर्च किया गया तो किसी प्रकार की सही रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि एक 27 वर्षीय महिला की खबर जरूर मिली जिसमें बताया गया था कि 9 जून को बांद्रा किले के पास बैंडस्टैंड पर अपने पति के साथ तस्वीर खिंचवाते समय पानी में बह गई। इस घटना की वीडियो से जब वायरल हो रही वीडियो की तुलना की गई तो पाया गया कि दोनों अलग-अलग है।
फैक्ट चेक में वीडियो निकला फर्जी
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट सेक्शन में यह बताया कि यह घटना ओमान की है और यह वायरल वीडियो वहीं का है। इसके बाद जब गूगल पर कीवर्ड “Oman beach drowning” को सर्च किया गया तो कुछ रिपोर्ट्स सामने आई। इन खबरों की तारीख 14 जुलाई 2022 थी। इसमें बताया गया एक पिता और बेटे ओमान बीच पर खेलने के दौरान डूब गए। ये महाराष्ट्र के रहने वाले थे।