Fact Check: क्या पहले से शादीशुदा हैं राहुल गांधी? जानें क्या है वायरल तस्वीर का पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी पहले से शादीशुदा हैं और वह कुंवारे होने का नाटक करते हैं। आइये जानते हैं इसका पूरा सच क्या है?
सोशल मीडिया के इस दौर में कई सारी गलत जानकारियां गलत दावे के साथ शेयर की जाती हैं। इन गलत दावों से आपको सावधान करने के लिए हम India TV फैक्ट चेक लेकर आते हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बयान दिया था। कश्मीरी छात्राओं ने बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अभी तक शादी को लेकर उनका कोई प्लान नहीं बना है, लेकिन अगर शादी होती है तो भी ठीक है। बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें तीन बच्चे और एक युवती उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी पहले से शादीशुदा हैं और वह कुंवारेपन का नाटक करते हैं। हालांकि, India TV ने जब इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राहुल गांधी के साथ तीन बच्चे और एक युवती दिख रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी पहले से शादीशुदा हैं। इसके साथ ही वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वह अपनी पत्नी जोनिता विंची खान (ड्रग पेडलर), बेटा नोहाक विंची खान, बेटी मिनाक विंची खान के साथ एक टूर में हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह देश में युवा और कुंवारे होने का झूठ फैलाते हैं।
India TV ने की पड़ताल
चूंकि सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही था और इसे राहुल गांधी की पत्नी और बच्चों से जुड़ा हुआ बताकर शेयर किया जा रहा था, इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल ओपन सर्च पर खबर से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से इस तस्वीर को सर्च किया तो हमे एबीपीलाइव.कॉम की एक रिपोर्ट मिली। ये रिपोर्ट नौ दिसंबर 2022 को प्रकाशित की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एमपी की तीन स्टूडेंट्स से किया वादा 10 दिन में ही पूरा कर दिया। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी राजस्थान गए। इसी दौरान जब वह बूंदी पहुंचे तो वहां गुडली में बनाए गए हेलीपैड पर उज्जै की तीन छात्राएं उनके इंतजार में बैठी थीं। ये छात्राएं राहुल गांधी के साथ हेलीकॉप्टर की राइड करने आईं थीं। दरअसल, राहुल गांधी ने ही इन छात्राओं को हेलीकॉप्टर की राइड कराने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की वायरल हो रही तस्वीर में उनके साथ दिख रहे लोग उनकी पत्नी और बच्चे नहीं हैं। ये सभी छात्राएं थीं, जिन्हें हेलीकॉप्टर राइड कराने का राहुल गांधी ने वादा किया था। राहुल गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा था। ऐसे में गों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में राहुल गांधी की पत्नी और बच्चे का दावा झूठ निकला।
यह भी पढ़ें-
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में नाबालिग के साथ गैंगरेप, सफाईकर्मियों पर आरोप