A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: RBI ने जारी किए हैं 5000 के नोट? जानें क्या है वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई

Fact Check: RBI ने जारी किए हैं 5000 के नोट? जानें क्या है वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि आरबीआई जल्द 5000 रुपये का नोट जारी करने वाली है, हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी पाया गया।

INDIA TV Fact Check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV INDIA TV Fact Check

सोशल मीडिया पर 5000 रुपये के नोट की एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 5000 रुपये के नोट जारी करेगा। हमारे फैक्ट चेक में यह दावा फर्जी पाया गया।

क्या किया गया दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर द्वारा दावा किया गया कि जल्द ही मार्केट में 5000 रुपये की नोट उपलब्ध होने वाले हैं। यूजर ने एक नोट की भी फोटो शेयर की जिसमें 5000 रुपये लिख गए।Image Source : FBINDIA TV Fact Check

इसी तरह का दावा यहां और यहां भी किया गया।

क्या मिला पड़ताल में

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देखने पर हमें किसी भी नए मूल्यवर्ग के नोट जारी करने की घोषणा करने वाली कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली। हालांकि, हाल ही में एक प्रेस रिलीज में देश के केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये के बैंक नोटों की वापस लेने की बात कही। 1 जनवरी की तारीख वाली विज्ञप्ति में कहा गया है कि 19 मई 2023 तक प्रचलन में मौजूद उक्त बैंक नोटों में से लगभग 98.12 प्रतिशत वापस आ गए हैं। नीचे प्रेस रिलीज का स्क्रीनशॉट दिया गया है।Image Source : RBI (Screenshot)INDIA TV Fact Check

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) सेक्शन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बैंक नोट 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के मूल्यवर्ग में जारी किए जा रहे हैं।Image Source : RBI (Screenshot)INDIA TV Fact Check

इसके अलावा, हमें आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के सेट की तस्वीरें भी मिलीं। इसमें भी 5000 रुपये के नोट की तस्वीर नहीं थी।Image Source : RBI (Screenshot)INDIA TV Fact Check

हमारी फैक्ट चेक टीम को टीम सार्वजनिक डोमेन में ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट या जानकारी उपलब्ध नहीं मिली, जो यह दावा करती हो कि आरबीआई द्वारा ऐसी कोई घोषणा की गई है। इसके अलावा, पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस दावे का खंडन किया है।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि मार्केट में जल्द 5000 के नोट आने वाले हैं, पूरी तरह फर्जी (False) हैं।