Fact Check: बैलेट पेपर नहीं EVM से चुनाव कराए जाने की प्रशंसा कर रहे पीएम मोदी, एडिटेड है वायरल वीडियो
जांच में पाया गया कि मूल वीडियो में पीएम मोदी भारत में ईवीएम के इस्तेमाल की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी उन लोगों की आलोचना कर रहे हैं जो भारतीयों को अनपढ़ कहते हैं।
Originally Fact Checked by Boom: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की भरमार है। इनमें से कई वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि दुनिया में अमेरिका जैसे शिक्षित देश बैलेट पेपर से मतदान कराते हैं, जबकि भारत में अशिक्षित लोग ईवीएम से मतदान करते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी 2014 में सत्ता में आने से पहले ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से मतदान कराने के समर्थक थे।
जांच में पाया गया कि यह दावा गलत है। वायरल क्लिप एडिटेड है, वीडियो के ब्रीफ वर्जन में पीएम मोदी भारत में ईवीएम से चुनाव कराए जाने की प्रशंसा कर रहे हैं और उन देशों की आलोचना कर रहे हैं जो अभी भी बैलेट पेपर से मतदान कराते हैं।
यह वीडियो क्लिप नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद की है, जब वह दिसंबर 2016 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई पी सिंह ने एक्स पर यह वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘देश से EVM हटाने की पैरवी करते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा अब बैलेट पेपर पर चुनाव हो।’
फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम सत्ता में आए तो EVM से चुनाव बंद कर देंगे। EVM की खिलाफत करते मोदी। बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अमेरिका का उदाहरण देते मोदी।'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है
वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है जांच टीम ने वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से पीएम मोदी के ईवीएम और बैलेट पेपर पर दिए गए कुछ भाषणों की खोज की। इसमें पाया कि वायरल क्लिप 3 दिसंबर 2016 को यूपी के मुरादाबाद में दिए गए उनके एक भाषण से ली गई है।
हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह पूरा भाषण मिला। इसमें 55:10 के टाइम फ्रेम से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है।
भाषण को पूरा सुनने पर हमने पाया कि पीएम मोदी उन लोगों की आलोचना कर रहे थे जो भारतीयों को अनपढ़ कहते हैं।
पीएम मोदी कहते हैं, 'कुछ लोग कहते हैं, हमारा देश गरीब है, लोग अनपढ़ हैं, लोगों को कुछ आता नहीं है। दुनिया के पढ़े-लिखे देश भी जब चुनाव होता है तो बैलेट पेपर पर वोट देते हैं आज भी।'
इसी के आगे पीएम मोदी इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं, 'यह हिंदुस्तान है जिसको आप अनपढ़ कहते हो वो बटन दबाकर वोट करना जानता है, भारत के लोगों की ताकत को कम मत आंकिए।'
Claim: पीएम मोदी 2014 से पहले ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने के समर्थक थे।
Claimed By: Facebook and X users
Fact Check: False
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)