Fact Check: दिल्ली बादल फटने का वीडियो वायरल, यहां जानें क्या है सच्चाई
India Tv Fact Check: सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो एक वीडियो को शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में बादल फटा है। हालांकि, फैक्ट चेक में ये दावा झूठा पाया गया है।
India Tv Fact Check: सोशल मीडिया यूजर्स को हर रोज किसी न किसी फेक न्यूज से सामना करना पड़ता है। आम लोग आसानी से फेक न्यूज को सच मान लेते हैं। इन झूठी खबरों से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला सामने आया है भारत की राजधानी दिल्ली से जुड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा कि दिल्ली में बाद फटा है। वीडियो में अफरातफरी का माहौल भी दिखाई दे रहा है। हालांकि, जब India Tv ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये बिल्कुल फर्जी साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियोज में दावा किया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में बादल फटा है। वीडियो पर कैप्शन लिखा- "दिल्ली में बादल फटने से अफरा-तफरी।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इरशाद नाम के यूजर ने इस वीडियो को साझा किया है। वहीं, Bashith Prasad नाम के यूजर ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
India Tv ने की पड़ताल
सोशल मीडिया पर दिल्ली में बादल फटने के कारण मची अफरातफरी का दावा करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे। इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल की। सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च पर जाकर दिल्ली में बादल फटने की घटना के बारे में सर्च किया। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें दिल्ली में बादल फटने की घटना का जिक्र हो। ऐसे में हमें वायरल वीडियो पर शक हुआ। हमने वीडियो का स्क्रीनग्रैब निकाला और इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Insta पर 30 जुलाई को अपलोड किया गया ये वीडियो मिला। वीडियो का कैप्शन था- "मादुरो की धोखाधड़ी के खिलाफ प्योर्टो ला क्रूज़, एंज़ोएटेगुई राज्य में विरोध प्रदर्शन।" जब हमने इस वीडियो को वायरल हो रहे वीडियो से मैच किया तो दोनों एक ही निकले। मामला साफ था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो वेनेजुएला का है और इसका दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है।
Fact Check में क्या सामने आया?
India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि दिल्ली में बादल फटने की खबर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। ये वीडियो वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शन का है। इसलिए लोगों को ऐसे दावों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या कर्नाटक पुलिस ने गणेश प्रतिमा को गिरफ्तार किया? जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच
Fact Check: लता मंगेशकर के ये नहीं है अंतिम शब्द, फैलाया जा रहा संदेश है झूठा