A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: राम मंदिर के भीतर का नहीं है ये वीडियो, फिल्म स्टूडियो का है दृश्य

Fact Check: राम मंदिर के भीतर का नहीं है ये वीडियो, फिल्म स्टूडियो का है दृश्य

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा है कि ये राम मंदिर के अंदर का है। लेकिन इंडिया टीवी की पड़ताल में दावा फर्जी निकला और असली वीडियो हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी का निकला।

fact check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राम मंदिर के दावे के साथ वायरल वीडियो का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: अयोध्या का भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है और 22 जनवरी 2024 को इसका उद्घाटन होना है। लेकिन इसी बीच कई सारे फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं जिन्हें राम मंदिर के अंदर का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसी तरह का एक और वीडियो सामने है जिसके साथ दावा है कि यह राम मंदिर का वीडियो है, जिसकी जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। लेकिन इंडिया टीवी ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा फर्जी है और वीडियो असल में हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो का है।

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, एक फेसबुक यूजर 'Pradip Acharjee Nirob' ने एक वीडियो रील शेयर की है। इसके कैप्शन में बंगाली में लिखा है, "राम मंदिर के दिव्य दर्शन,जय श्री राम" इस वीडियो में भगवान राम के भजन का बैकग्राउंड म्यूजिक है और किसी मंदिर की तरह दिखने वाले दृश्य हैं। इतन ही नहीं वीडियो में भगवान राम के दरबार की तरह एक सेटअप भी दिख रहा है। वीडियो के साथ इस तरह दावा किया जा रहा है कि ये राम मंदिर का दृश्य है। 

फेसबुक पर एक यूजर ने शेयर की ये वीडियोImage Source : screenshotफेसबुक पर एक यूजर ने शेयर की ये वीडियो

इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक

जब हमने इस वीडियो को देखा तो इसमें हमें कुछ लोग और बच्चे, जो संभवत: टूरिस्ट हो सकते हैं, अंदर जाते दिखे। इससे ये संदेह हुआ कि ये राम मंदिर नहीं हो सकता। क्योंकि अयोध्या के मंदिर में काम अभी भी अपने आखिरी चरण में है और आमजन को जनवरी 2024 में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ही जाने की इजाजत मिलेगी। लिहाजा हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें सर्च रिजल्ट में इस दौरान हमारे सामने कुछ वेबसाइट खुलीं जिनमें इस तस्वीर को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में महाभारत का सेट बताया गया है।

Image Source : screenshotWikimedia Commons और You Pic की वेबसाइट पर मिली ये तस्वीरें

हमें सर्च रिजल्ट में  सबसे पहले Wikimedia Commons की वेबसाइट पर एक फोटो मिली जिसमें वायरल वीडियो का एक दृश्य था। इसमें लिखा है कि ये रामोजी फिल्म सिटी का ऐतिहासिक भागवत का सेट है। इसके अलावा एक और वेबसाइट 'Youpic'  हमें सर्च रिजल्ट में मिली। इसमें वीडियो वाले दृश्य की ही एक तस्वीर है। यहां भी इस फोटो के बारें में बताया गया है कि भारत में हिंदू महाकाव्य महाभारत पर आधारित बहुत लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज है। इस सीरीज का एक विशिष्ट इनडोर सेट रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद, भारत में बनाया गया है।

हमें मिला असली वीडियो

इसके बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड की मदद से रामोजी फिल्म सिटी के महाभारत के सेट की विडियो खोजी। यहां हमें ARTISTIC INDIA नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो मिला जो 24 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के टाइटल में लिखा है- महाभारत शूटिंग सेट | रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद

इस वीडियो के अंदर वही सारे दृश्य हैं जो राम मंदिर के दावे के साथ शेयर हो रही वीडियो में हैं। लिहाजा वायरल वीडियो के साथ किया जाने वाला दावा फर्जी निकला।

पड़ताल में क्या निकला?

इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में साफ हुआ कि वायरल वीडियो राम मंदिर का नहीं है बल्कि रामोजी फिल्म सिटी का एक सेट है।

ये भी पढ़ें-