Fact Check: क्या शाहरुख के साथ मक्का गई हैं गौरी खान? यहां जानें वायरल तस्वीरों का सच
India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की तस्वीरों को शेयर कर के दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मक्का की यात्रा की है। हालांकि, फैक्ट चेक में सच्चाई कुछ और ही पता चली है।
India TV Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर पर हर रोज अनगिनत फेक न्यूज के मामले सामने आते रहते हैं। फेक न्यूज किसी आम इंसान के लेकर बड़ी हस्तियों तक के बारे में फैलाए जाते हैं। ऐसी झूठी खबरों से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला सामने आया है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान से जुड़ा हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी खान की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वे मुस्लिमों के पवित्र स्थल 'मक्का' में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, जब India TV ने इन तस्वीरों का फैक्ट चेक किया तो पूरा मामला झूठा निकला है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की तस्वीर काफी शेयर की जा रही हैं। इस तस्वीर में शाहरुख और गौरी मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर के लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि गौरी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Āyudhika नाम की यूजर ने लिखा- "मुझे लगा कि गौरी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। उमरा के लिए गैर-मुसलमानों को अनुमति नहीं है। मुझसे क्या छूट रहा है। अचानक शाहरुख खान का हृदय परिवर्तन क्यों हुआ?"
India TV ने की पड़ताल?
शाहरुख और गौरी की मक्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की जा रही थीं। इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च की मदद ली और ये सर्च किया क्या शाहरुख और गौरी खान एक साथ मक्का गए हैं। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा कोई दावा किया गया हो। इसके बाद हमने शाहरुख खान और गौरी खान का X हैंडल चेक किया। फिर हम शाहरुख और गौरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गए। लेकिन हमें दोनों की मक्का से संबंधित को भी तस्वीर नहीं दिखी।
AI जेनरेटेड निकली तस्वीर
हमें कहीं भी शाहरुख और गौरी खान की ऐसी तस्वीर नहीं मिल रही थी जो कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से मेल खाती हो। ऐसे में हमने वायरल हो रही तस्वीरों की जांच की। हमले AI फोटो डिटेक्टर टूल की मदद ली। ऐसा करने पर पता लगा कि वायरल हो रही तस्वीर 99% AI द्वारा क्रिएट की गई है। मामला साफ था कि शाहरुख और गौरी खान की फेक तस्वीर को वायरल किया जा रहा था। आगे जांच करने पर हमें TOI द्वारा 8 अक्टूबर 2024 को पब्लिश की गई एक खबर मिली। इस खबर के मुताबिक गौरी ने साफ कहा है कि वह शाहरुख खान के धर्म का सम्मान करती हैं लेकिन वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी।
Fact Check में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि शाहरुख और गौरी खान मक्का नहीं गए हैं। उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह AI द्वारा जेनरेट की गई हैं। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या महाकुंभ में आया है तीन सिर वाला हाथी? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
Fact Check: RBI ने जारी किए हैं 5000 के नोट? जानें क्या है वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई