A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: पाकिस्तान में हुए बम विस्फोट का पुराना वीडियो फिलिस्तीन के नाम पर वायरल, यहां जानें सच्चाई

Fact Check: पाकिस्तान में हुए बम विस्फोट का पुराना वीडियो फिलिस्तीन के नाम पर वायरल, यहां जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में लोगों की एक भीड़ हाथ में झंडे लेकर रैली निकाल रहे हैं। अचानक से यहां एक बम विस्फोट होता है।

फैक्ट चेक।- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

जब भी दुनिया में कोई बड़ी घटना होती है तो उससे जुड़ी भ्रामक और फेक न्यूज बड़े स्तर पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन फेक न्यूज को घटना से संबंधित दिखने वाले वीडियो के साथ ही वायरल किया जाता है जिससे आम लोग आसानी से इसके शिकार हो जाते है। इन्हीं भ्रामक खबरों से आपको सावधान करने के लिए हम लाते हैं India TV Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला आया है इजरायल-हमास युद्ध से, जिसमें पाकिस्तान में हुए एक बम विस्फोट को फिलिस्तीन का बता कर शेयर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई। 

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में लोगों की एक भीड़ हाथ में झंडे लेकर रैली निकाल रहे हैं। अचानक से यहां एक बम विस्फोट होता है और लोगों के चिथड़े उड़ जाते हैं। लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है। वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो फिलिस्तीन में हुए हादसे का है। 

Image Source : ScreenShotफैक्ट चेक।

क्या है दावा?
रैली में हुए बम विस्फोट का वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये घटना फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली में हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य हिंदू नाम के यूजर ने लिखा है- 'फ्लेस्तीन के समर्थन मे  रैली निकली, बम फटा और  कई निकल लिए 72 हूरो के पास'। कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो री-पोस्ट और शेयर किया है।

India Tv ने की पड़ताल
सोशल मीडिया पर इस विस्फोट का वीडियो काफी वायरल हो रहा था। ऐसे में हमने इस वीडियो की पड़ताल करने की ठानी। हमने सबसे पहले वीडियो पर गौर किया कि इसमें कहीं भी फिलिस्तीन से संबंधित कोई झंडा दिखाई नहीं दे रहा है। हमने फिर इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। फिर हमें वकार हसन नाम के यूजर का 29 सितंबर का एक ट्वीट मिला। इसमें ठीक वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में मिलादुन्नबी के जुलूस में हुए बम धमाके में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। फिर हमने गूगल ओपन सर्च पर इस घटना से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च किया। हमें पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित अल-फलाह मस्जिद के पास ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस के मौके पर हुए ब्लास्ट से जुड़ी कई खबरें मिली और पाकिस्तानी नेताओं के ट्वीट मिले। 

Image Source : ScreenShotफैक्ट चेक।

Fact Check में ये निकला
India TV Fact Check में सामने आया कि वायरल हो रहे बम ब्लास्ट के वीडियो का फिलिस्तीन के समर्थन में रैली से कोई लेना देना नहीं है। ये घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सितंबर महीने में हुई थी। लोगों को ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें- Fact Check: ममता बनर्जी ने नहीं हटवाए दुर्गा मां की मूर्ति से शस्त्र, तस्वीर का दावा निकला झूठा

ये भी पढ़ें- Fact Check: अक्षय कुमार ने नहीं कहा 'आई लव फिलिस्तीन', एडिटेड है वायरल वीडियो