Fact Check: क़तर में गाड़ी पर नहीं चढ़ा ये बड़ा ऑक्टोपस, कम्प्यूटर से बनी है वीडियो
इंटरनेट पर एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है जिसमें एक बड़ा सा ऑक्टोपस दिख रहा है जो एक गाड़ी को तोड़ देता है। दावा किया जा रहा है कि ये घटना क़तर में हुई है। लेकिन जब हमने फैक्ट चेक किया तो ये असली नहीं बल्कि एक VFX वीडियो निकला।
India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ा ही अजीब वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बड़ा सा ऑक्टोपस किसी कार पार्किंग में घुस आया है और वहां रखी लग्जरी कार के ऊपर चढ़कर उसे नुकसान पहुंचा रहा है। इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये क़तर में हुआ है और ये सत्य घटना है। लेकिन जब हमने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो वायरल वीडियो कम्प्यूटर द्वारा निर्मित निकली।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, फेसबुक पर Manish Kumar नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। 4 अक्टूबर 2023 को पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, "इस पर विश्वास करें या नहीं... कतर में समुद्र से पास के कार पार्क तक।" यही वीडियो फेसबुक पर एक और Tarakdas Ghosh नाम के यूजर ने शेयर किया है और उसमें भी यही कैप्शन लिखा है।
कुल 17 सेंकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किसी कार पार्किंग में कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं और वहां एक सफेद लैंड रोवर एसयूवी पर एक बड़ा सा ऑक्टोपस चढ़ जाता है। इस ऑक्टोपस का साइज इतना बड़ा है कि उसने अकेले ही पूरी एसयूवी का बोनट ढक लिया। इसके बाद ये ऑक्टोपस गाड़ी के शीशे पर बैठता है और उसे जोर से दबा कर तोड़ देता है। वीडियो में ये दिखाया गया है कि ऑक्टोपस इतनी ताकत से शीशा तोड़ता है कि गाड़ी की बॉडी भी दोनो तरफ से क्षतिग्रस्त हो जाती है।
इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक
जब हमने इस वीडियो को देखा तो एक पल को तो हमें ये भी ये वीडियो असली लगा। लेकिन फिर हमने इस वीडियो को जब ध्यान से देखा तो गाड़ी की नंबर प्लेट पर ध्यान गया। इस नंबर प्लेट पर क़तर में जिस तरह से गाड़ियों के नंबर लिखे होते हैं, उससे अलग कुछ लिखा हुआ था। इस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर नंबर की बजाय कुछ अक्षर लिखे दिख रहे थे। वीडियो के इस कीफ्रेम को लेकर हमने और जूम किया तो दिखा कि उसपर "@ghost3dee" लिखा हुआ था। ये देखने में किसी सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम लग रहा है।
इसके बाद हमने गूगल पर सीधे ये "@ghost3dee" डालकर सर्च किया। जैसे ही गूगल पर ये यूजर नेम डाला तो इससे जुड़े इंस्टाग्राम,फेसबुक, X और यूट्यूब चैनल सामने आ गए। हम सबसे पहले इसके X हैंडल पर गए। अपनी X सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस शख्स ने खुद को VFX आर्टिस्ट लिखा हुआ था।
इस अकाउंट पर इस VFX आर्टिस्ट ने गाड़ी पर ऑक्टोपस वाली वीडियो पिन करके रखी हुई थी। ये वीडियो 25 सितंबर को पोस्ट की थी। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जब आप गलत तरह से पार्क करते हैं, तो एक विशाल ऑक्टोपस आता है और आपकी कार को कुचल देता है।" इसके साथ ही कैप्शन में साउंड क्रेडिट भी दिया गया है और साथ में सिम्युलेशन, CGI और VFX के हैशटैग भी लगाए हैं। यहां तक अब ये तो साफ हो चुका था कि ये वीडियो असली नहीं बल्कि VFX द्वारा बनाई गई है और साथ ही जिस आर्टिस्ट ने इसे बनाया, हमने उसे भी ढूंड लिया।
ऐसे बनाया गया ऑक्टोपस का वीडियो
अब हमने पड़ताल को और आगे बढ़ाया तो @ghost3dee के यूट्यूब चैनल पर गए। यहां पर हाल ही में अपलोड किया हुआ ऑक्टोपस वाला ये वीडियो मिला। लेकिन ये वीडियो इसका VFX ब्रेकडाउन वर्जन है। यानी कि इस वीडियो में आर्टिस्ट ने एक एक फ्रेम के हिसाब से ये बताया है कि उसने इस वीडियो को सॉफ्टवेयर पर कैसे बनाया है। इस वीडियो से हमें इस बात का भी सबूत मिल गया कि ऑक्टोपस का वायरल वीडियो आखिर बनाया कैसे गया है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
जब हमने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो ये VFX वीडियो निकला। हमने इसे बनाने वाले VFX आर्टिस्ट और उसने इस वीडियो को कैसे बनाया, ये भी खोज लिया।
ये भी पढ़ें-
Fact Check: प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं पहनी सफेद टोपी, फर्जी निकली वायरल तस्वीर
Fact Check: पितृ पक्ष में प्रकट नहीं होती ये चमत्कारिक नदी, कुछ और ही निकला मामला