A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के वक्त की नहीं है ये तस्वीर, जानिए वायरल फोटो की सच्चाई

Fact Check: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के वक्त की नहीं है ये तस्वीर, जानिए वायरल फोटो की सच्चाई

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर गलत दावे के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है। जानिए इस फोटो की सच्चाई क्या है?

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वायरल फोटो का फैक्ट चेक- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वायरल फोटो का फैक्ट चेक

सोशल मीडिया में कई तरह के फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो गलत दावे के साथ अपलोड किए जाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन फोटो को सच मानकर अपनी टाइमलाइन में शेयर कर लेते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही भ्रामक जानकारी वाली फोटो और वीडियो की सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। मनमोहन सिंह ने अपनी अंतिम सांसें गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लीं। वहीं, मनमोहन सिंह की एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। फेसबुक पर Rv 7 news नाम के एक फेसबुक पेज पर मनमोहन सिंह की बेड पर लेटे हुए फोटो अपलोड की गई है। इस फोटो के साथ लिखा गया, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ली आखिरी सांस, अस्पताल से आई उनकी आखिरी तस्वीर।' फेसबुक पर इस पेज ने दावा किया कि मनमोहन सिंह के निधन के वक्त की ये तस्वीर है। 

Image Source : BF/rvnews7फेसबुक पर वायरल हो रही ये फोटो

इंडिया टीवी की पड़ताल

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे की पड़ताल की है। इंडिया टीवी को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट मिली है। ये पोस्ट 14 अक्टूबर 2021 का है, जब मंडाविया केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हुआ करते थे। 

मंडाविया ने इस पोस्ट पर लिखा, 'आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाकात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने मनमोहन सिंह की फोटो नहीं लगाई है।

Image Source : X/mansukhmandviyaमनसुख मंडाविया का एक्स पोस्ट

देख सकते हैं फोटो में अंतर

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में मनसुख मंडाविया की एम्स में मनमोहन सिंह के साथ अस्पताल में उनका हालचाल लेते हुए तस्वीर सामने आई थी। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना की और पाया कि मूल तस्वीर से मनसुख मंडाविया की तस्वीर को क्राप कर इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दोनों तस्वीरों की तुलना का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं। 

Image Source : Social Mediaवायरल फोटो की सच्चाई

बुखार और कमजोरी के चलते एम्स में कराया गया था भर्ती

पड़ताल के दौरान मनमोहन सिंह की यह तस्वीर ‘वेबदुनिया’ की वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी मिली। इसमें बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था। 

Image Source : Screen Shotन्यूज में छपी रिपोर्ट

भ्रामक जानकारी के साथ अपलोड की गई फोटो

इस तरह इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बेड पर लेटे जो तस्वीर वायरल है। वह भ्रामक जानकारी के साथ वायरल की जा रही है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की ये तस्वीर आज से करीब 3 साल पुरानी है। ये तस्वीर पूर्व पीएम के निधन के समय की नहीं है। ये तस्वीर 14 अक्टूबर, 2021 की है, जब उनका अस्पताल में बुखार का इलाज किया जा रहा था।