A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: 'अब तय कर लो कटना है! या फिर काटना है,' सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी पोस्ट वायरल

Fact Check: 'अब तय कर लो कटना है! या फिर काटना है,' सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी पोस्ट वायरल

Fact Check: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के फेक पोस्ट का स्क्रीनशॉट खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है। जांच में इस पोस्ट को फर्जी पाया गया।

सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल

Originally Fact Checked by Boom: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फेक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। इस पोस्ट में लिखा गया है, "बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे! एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे! अब तय कर लो कटना है या फिर काटना है।" 

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे योगी आदित्यनाथ का बयान मानते हुए शेयर कर रहे हैं।  जब हमने इसकी जांच की तो योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी पाया। एक यूजर ने एक्स पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "बाबा तो हर एक बॉल पर छक्का मार के भारत द्रोहियों का लंका दहन कर रहे हैं।"

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी यह वायरल 

Image Source : screengrabवायरल का पोस्ट का स्क्रीनशॉट

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल 'बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे' के पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है, जो कि जांच में फर्जी पाया गया।

जांच के दौरान हमने देखा वायरल एक्स पोस्ट में 12 नवंबर 2024 की तारीख लिखी है। हमने दावे की पड़ताल के लिए योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल को चेक किया लेकिन वहां 12 नवंबर 2024 का ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला। हमने डिलीट वेबपेज स्टोर करने वाली साइट Web Archive और Archive.is पर भी इसे चेक किया लेकिन वहां भी हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला।

इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में made with Pikaso.me का वाटरमार्क लगा हुआ है, संभवतः इसे इसी वेबसाइट से एडिट किया गया है।

हमने संबंधित कीवर्ड्स से मीडिया रिपोर्ट भी सर्चं की। कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का एक बयान "बंटोगे तो कटोगे" खूब चर्चा में रहा, हालांकि उन्होंने कश्मीर का जिक्र नहीं किया था। उनका यह बयान यूपी उपचुनाव के अलावा हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी सुनाई दे रहा है।

नवभारत टाइम्स की 26 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "हमें बांग्लादेश से सबक सीखना चाहिए, हमें बंटना नही है। हम अगर बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।"

हाल ही में योगी ने महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली के दौरान भी यह बयान दिया था जिसका विपक्ष के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी के सहयोगी अजित पवार और अशोक चव्हाण ने विरोध किया था। खुद महाराष्ट्र के उप सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे लेकर सफाई दी। गौरतलब है कि 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र की सभी सीटों के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है।

Claim: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में योगी आदित्यनाथ के नाम से 'बंटोगे तो कटोगे' का दावा किया गया। 
Claimed By: Facebook and X user
Fact Check : False

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)