Fact Check: उद्धव ठाकरे द्वारा राहुल गांधी को पीटने वाली बात के वीडियो की क्या है सच्चाई? जानें
सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे द्वारा राहुल गांधी को पीटने वाली बात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हमारी पड़ताल में गलत पाया गया।
Fact Check: सोशल मीडिया पर हर दिन कई फेक न्यूज वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला आया है शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के पुराने वीडियो से जुड़ा है, जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। हालांकि, जब India Tv ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो पाया गया कि सोशल मीडिया की पोस्ट में किया जा रहा ये दावा गलत है।
दरअसल, शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो जिसमें वे राहुल गांधी को नालायक (बेकार) कहते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें पीटा जाना चाहिए, वीडियो के रूप में खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पोस्ट में ठाकरे मराठी में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "मैं ही एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसने राहुल गांधी को बेकार कहा और कहा कि उन्हें पीटा जाना चाहिए।" वहीं इस पोस्ट को एक्स पर एक और यूजर (Amitabh Chaudhay, @mithilawala) द्वारा भी शेयर किया गया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "मैं यह सोचकर कांप उठता हूं कि उन्होंने दरवाजे के पीछे राहुल बाबा के साथ क्या किया होगा, क्या होगा अगर उन्होंने वास्तव में वही किया जो उन्होंने दावा किया था कि किया जाना चाहिए"
हमने अपनी पड़ताल में सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। इतनी जानकारी के साथ हमने कीवर्ड के सहारे गूगल सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो 2019 का है, जब उद्धव ठाकरे ने विवादित हिंदुत्व नेता और स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर का अपमान करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी। हमने वायरल वीडियो के कुछ मुख्य फ़्रेमों को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो यूट्यूब पर इंडिया टीवी द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट मिली। यह वीडियो 15 दिसंबर, 2019 को शेयर किया गया था और इसका शीर्षक था 'सावरकर को भगोड़ा बोलने पर उद्धव ने कहा था कि राहुल गांधी को जूते मारने चाहिए।' वीडियो का 0:37वां भाग वायरल वीडियो से बिल्कुल मेल खाता है।
पड़ताल में क्या निकला?
इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में ये साफ हुआ कि यह बयान 2019 में दिया गया था, जुलाई 2023 में INDIA ब्लॉक बनने से कई साल पहले। गौरतलब है कि यह वायरल वीडियो करीब चार साल पुराना है, लेकिन मार्च 2023 में INDI गठबंधन बनने से कुछ महीने पहले, उद्धव ठाकरे ने सावरकर के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी की फिर से आलोचना की थी और कहा था, "वे (सावरकर) हमारे भगवान हैं और हम उनका अपमान स्वीकार नहीं करेंगे।" ठाकरे का यह बयान राहुल गांधी द्वारा संसद से उनके निष्कासन के बारे में बात करने के बाद आया था और उन्होंने कहा था, "मैं सावरकर नहीं हूं। मैं गांधी हूं और मैं माफी नहीं मांगूंगा।"