FACT Check: हर दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की कोई गिनती नहीं है, जिनका सच्चाई से मीलों दूर तक कुछ भी लेना देना नहीं होता। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बच्चों को बहुत बेरहमी से पीट रहा है। इस वीडियो को भारत के वलसाड के एक स्कूल का बताकर वायरल किया जा रहा है। जब हमने इसका फैक्ट चेक किया तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स बच्चों बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स बच्चों को डंडे से पीट रहा है और बाद में लातों से भी मारता है। वहीं कुछ और बच्चे थोड़ी दूरी पर बैठे हुए पूरा सीन देखते रहते हैं। ये वीडियो भारत के वलसाड के एक स्कूल बताकर वायरल किया जा रहा है। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,"आप के whatsapp पे जितने भी नंबर एवं ग्रुप हैं एक भी छूटने नही चाहिए, ये वीडियो सबको भेजिए ये वलसाड के DPS SCHOOL Rajbag का टीचर शकील अहमद अंसारी है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए। वीडियो वायरल होने से काफी फ़र्क पड़ता है ओर कार्यवाही होती है जिसे दया न आये वो अपना मुंह (टाइपिंग) बंद रखे।"
Image Source : Screenshotफैक्ट चेक
क्या निकली सच्चाई?
जब हमने इसकी जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल, ये वीडियो वलसाड को तो छोड़िए भारत का ही नहीं है। जब हमने रिवर्स सर्च किया तो हमें 2014 की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक ये वीडियो एक मक्का के गीजा के अनाथालय का है। रिपोर्ट में बताया गया कि अनाथालय के प्रबंधक ने वहां रहने वाले 7 बच्चों को लकड़ी के डंडे से मारा था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इसके बाद गीजा के एक कोर्ट ने शख्स को सजा भी सुनाई थी और और बाद में उस अनाथालय को बंद कर दिया गया था।
तो इससे यह बिलकुल स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो भारत के वलसाड के स्कूल का नहीं है और ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के साथ किस भारतीय राज्य की सबसे लंबी सीमा लगती है?