A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: लखनऊ में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा? मॉक ड्रिल के वीडियो को एक्सीडेंट बताकर किया गया शेयर

Fact Check: लखनऊ में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा? मॉक ड्रिल के वीडियो को एक्सीडेंट बताकर किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर ट्रेन में आग लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। करीब 15 सेकंड के इस वीडियो को 26 दिसंबर 2024 को लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसे का बताया जा रहा है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।

fact check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें ट्रेन के पटरी से उतरने और उसमें आग लगने का दृश्य दिखाया गया है। करीब 15 सेकंड के इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि 26 दिसंबर 2024 को लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हालांकि जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि यह वीडियो लखनऊ के आलमबाग रेल यार्ड में आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ का है। आलमबाग रेलवे यार्ड में 20 दिसंबर 2024 को आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का अभ्यास किया गया था।

क्या किया गया दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक यूजर ने 27 दिसंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजधानी लखनऊ में 26/12/2024 को सुबह के 3:00 बजे बड़ा ट्रेन हादसा, लाखों लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल भी हुए हैं।” फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस वीडियो को सच मानकर कई अन्य यूजर्स भी X पर इस समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Image Source : india tvफैक्ट चेक

इस दावे का सच क्या है?

दावे की पुष्टि के लिए हमने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इस वीडियो को लखनऊ के आलमबाग रेलवे यार्ड में हुई ‘मॉक ड्रिल’ का हिस्सा बताया गया। दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 20 दिसंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान दो रेलगाड़ियों की टक्कर की स्थिति में राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में रेलवे और प्रशासन की तैयारियों को परखना था।

Image Source : india tvफैक्ट चेक

जांच के दौरान हमें उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी मिला, जिसमें उसने स्पष्ट किया कि यह कोई वास्तविक रेल दुर्घटना नहीं बल्कि एक ‘मॉक ड्रिल’ थी। इसने 20 दिसंबर को फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कर्मचारियों की वास्तविक दुर्घटना के समय सतर्कता और सजगता की जांच करने के उद्देश्य से लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ आलमबाग यार्ड पर एक दुर्घटना ‘मॉक ड्रिल’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।”

फैक्ट चेक में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि 26 दिसंबर 2024 को लखनऊ में कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ था। वायरल वीडियो लखनऊ के आलमबाग यार्ड में आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ का है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। लोगों को ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Fact Check: मनमोहन सिंह ने नहीं छुए सोनिया गांधी के पैर, फर्जी दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर

Fact Check: क्या ऐश्वर्या राय ने अभिषेक से तलाक के बाद लंदन बेस्ड बिजनेसमैन से शादी कर ली? जानें सच्चाई