Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो, फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की भरमार है, जिनका सच्चाई से मीलों दूर तक कुछ भी लेना दना नहीं होता। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में वीडियो को बागेश्वर धाम की पदयात्रा का बताया जा रहा है। जब हमने पोस्ट के दावे का फैक्ट चेक किया तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
Image Source : Social mediaवायरल हो रहे वोस्ट का स्क्रीनशॉट
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो अति तेज गति से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों की भीड़ की सैलाब दिखाई दे रहा है। वीडियो में हर तरफ भगवा झंडे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को बागेश्वर धाम की पदयात्रा के होने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर शेयर किया गया है।
कैस पता लगी सच्चाई?
जब हमने इस दावे की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल यह वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का नहीं बल्कि इसी वर्ष सितंबर में कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गणेश विर्सजन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा का है। जब हमने गूगल में कीवर्ड्स के माध्यम से सर्च करना शुरू किया तो हमें एक इंस्टाग्राम पेज पर यही वीडियो मिला जो 2 अक्टूबर को शेयर किया गया था। इसमें यह बताया गया था कि वीडियो चित्रदुर्ग में निकली हिन्दू महागणपति के विसर्जन की शोभा यात्रा का है। इस पोस्ट में वाडियो का क्रेडिट chetan_g.n नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर को दिया गया है।
इससे ये पता चलता है कि ये वीडियो बागेश्वर धाम की पदयात्रा का नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें- ये हैं देश के टॉप 10 लॉ संस्थान, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक को किस पे स्केल पर मिलती है सैलरी?