Fact Check: आज के इस एडवांस जमाने में हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी कोई डांस का, कभी कोई गाने का , कभी शादी का, ऐसे ही अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इनमें कई फेक भी होते हैं जिनका सच से कुछ भी लेना देना नहीं होता है। ऐसे ही फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल खूब तेजी से गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है। जब हमने इसके दावे की सच्चाई का जांच की तो सच्चाई बिलकुल अलग ही निकली।
Image Source : Screenshotफैक्ट चेक
क्या हो रहा वायरल?
एक बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वायरल में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को थप्पड़ मार रहा है। बुजुर्ग शख्स कुछ उठाने के लिए नीचे झुकता है लेकिन वह फिर से एक थप्पड़ मारता है और बुजर्ग की टोपी गिर जाती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को एक यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया," भाजपा के गुंडे भारत में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की सिर्फ इसलिए पिटाई कर रहे हैं क्योंकि वह मुस्लिम है।" इस वीडियो को "#AlleyesonIndianMuslims" हैशटेग के साथ शेयर किया गया है।
कैसे पता लगी सच्चाई?
जब हमने इसकी जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल,ये वीडियो भारत का है ही नहीं। यह वीडियो बांग्लादेश का है। हमने जब रिवर्स इमेज सर्च किया तो सर्च रिजल्ट में यूट्यूब पर Jamuna TV की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक ये वीडियो बांग्लादेश के बरगुना का है। Jamuna TV की ये रिपोर्ट 6 दिन पहले की है यानी कि 9 सितंबर 2024 की। Jamuna TV की इस रिपोर्ट के कैप्शन में लिखा है, "बरगुना में बीएनपी नेता के बेटे ने विवादास्पद स्वतंत्रता सेनानी को मारा थप्पड़!"
इससे यह बिलकुल स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो गलत दावे से वायरल किया जा रहा है, जिसका भारत से कुछ भी लेना देना नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।