Fact Check: हर दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो, फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की भरमार है, जिनका सच्चाई से कुछ भी लेना दना नहीं होता। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि पंजाब की पुलिस चरस पी रही है। जब हमने इस दावे की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा जिसमें दावा किया जास रहा है कि पंजाब पुलिस तो चरस पी भी रही है और बेच भी रही है। दरअसल, वायरल वीडियो में ऑटो रिक्शा में बैठे दो लोगों को दिखाते हुए रिपोर्टर कहता है, "देखिए ये तरस बन रही है और पंजाब पुलिस खुद भी पी रही है।" इसके बाद ऑटो में बैठ लोग भागने लगते हैं तो रिपोर्टर उन्हें रुकने के लिए कहता है लेकिन वे नहीं रुकते है। वीडियो में सुन सकते हैं कि रिपोर्टर कहता है कि रुको ना इधर आओ इधर आओ भाई, ये पंजाब पुलिस भाग रही है और चरस बेच भी रही और पिलवा भी रही है।" कई सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।
Image Source : screengrabवायरल हो रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट
कैसे पता लगी सच्चाई?
जब हमने इस वायरल वीडियो की जांच की तो पाया कि यह वीडियो भारत का है ही नहीं। हमने वीडियो के कीफ्रेम्स का रिवर्स सर्च किया को पाया कि इसको कई पाकिस्तानी यूजर्स ने साल 2024 में शेयर किया था। थोड़ा और सर्च करने के बाद हमें “SA Times” नाम के एक पाकिस्तानी मीडिया संस्थान के फेसबुक पेज पर मिला, जहां से इसे 20 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था। ऐसे में यह क्लियर कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है और लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक दावों पर विश्वास न करें।