A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: फर्जी है तिहाड़ जेल के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' के बैनर वाली तस्वीर

Fact Check: फर्जी है तिहाड़ जेल के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' के बैनर वाली तस्वीर

BOOM ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एडिटेड है। तिहाड़ जेल की फाइल फोटो में AAP नेता अरविंद केजरीवाल के बैनर को अलग से जोड़ा गया है।

फैक्ट चेक।- India TV Hindi Image Source : FILE फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by BOOM: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिल्ली में स्थित तिहाड़ सेंट्रल जेल के गेट के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' का बैनर लगा हुआ है। यूजर्स आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुटकी लेते हुए इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

BOOM ने जब इसकी जांच की तो पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। तिहाड़ जेल की मूल तस्वीर में AAP नेता अरविंद केजरीवाल का बैनर अलग से जोड़ा गया है। केजरीवाल के इस बैनर की तस्वीर आम आदमी पार्टी के आधिकारिक Instagram अकाउंट पर देखी जा सकती है। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाने हैं। चुनावों के नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद एक अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। करीब 156 दिनों के बाद 13 सितंबर 2024 को उन्हें जमानत मिल गई थी। यूजर्स इसी संदर्भ में तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तिहाड़ जेल के बाहर बैनर टंगा हुआ है। जिसपर लिखा हुआ है- फिर आएंगे केजरीवाल।' पोस्ट का आर्काइव लिंक

Image Source : Fileफैक्ट चेक।

फैक्ट चेक: एडिटेड पाई गई वायरल तस्वीर

वायरल तस्वीर को देखने पर हमने पाया कि वहां कोई एडवरटाइजिंग बोर्ड मौजूद नहीं है। अरविंद केजरीवाल वाले बैनर की तस्वीर अलग से चिपका दी गई है। आगे हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें तिहाड़ जेल से संबंधित खबरों में फाइल फोटो के रूप में इसका इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें।

Image Source : Fileफैक्ट चेक।

India TV की रिपोर्ट में मूल तस्वीर का क्रेडिट न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को दिया गया है। तस्वीरों में वायरल तस्वीर में दिख रहा बैरिकेड भी मौजूद है।

Image Source : Fileफैक्ट चेक।

हमने 'केजरीवाल आएंगे' के बैनर को भी रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके जरिए हमें AAP के आधिकारिक Instagram पर यह तस्वीर मिली। इसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर के समान इस बैनर में भी सिलवटें बनी हुई हैं। आम आदमी पार्टी ने अगस्त 2024 में दिल्ली चुनावों के मद्देनजर 'केजरीवाल आएंगे' कैंपेन की शुरुआत की थी। इसके तहत शहर में जहग-जगह ये पोस्टर लगाए गए थे। वायरल तस्वीर वाला पोस्टर दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर लगाया गया था।

Image Source : Fileफैक्ट चेक।

इससे स्पष्ट है इन 2 अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फर्जी तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है।

दावा: तिहाड़ जेल के बाहर एक बैनर टंगा हुआ है, जिसपर लिखा है फिर आएंगे केजरीवाल।

किसने किया: सोशल मीडिया पोस्ट

फैक्ट चेक: False

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)