A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: 'PM Aadhar Card Loan' नाम से नहीं है सरकार की कोई स्कीम, पड़ताल में सामने आई हकीकत

Fact Check: 'PM Aadhar Card Loan' नाम से नहीं है सरकार की कोई स्कीम, पड़ताल में सामने आई हकीकत

India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया गया है कि PM Aadhar Card Loan योजना के तहत केंद्र सरकार लोन दे रही है। आज की स्टोरी में हम इस खबर की पड़ताल करेंगे।

India TV Fact Check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV India TV Fact Check

India TV Fact Check: भारत युवाओं का देश है। दुनिया भी इस बात को समझती है। भारत सरकार इसका फायदा उठाने के लिए और देश की तरक्की में योगदान सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को अपना रोजगार करने को लेकर प्रेरित कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार के तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। इन सबके बीच एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार आधार कार्ड पर लोन दे रही है। आज हम उस दावे का फैक्ट चेक करेंगे और यह जानेंगे कि क्या सच में केंद्र सरकार के तरफ से ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है।

क्या है दावा?

दावा किया जा रहा है, "आधार कार्ड लोन योजना में आपको अधिकतम 10 लाख तक लोन मिल सकता है। यह योजना ऐसे युवा उद्यमियों के लिए है जो अपना नया स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं या किसी पुराने व्यवसाय को बड़ा करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर, अधिकारिक रूप से मुद्रा योजना के नाम से जानी जाती है। सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक जो इस योजना में सहभागी हैं वहां से आप आधार कार्ड जैसे बेसिक दस्तावेज की मदद से बिजनेस के लिए ऋण ले सकते हैं।"

Image Source : India TV PM Aadhar Card Loan नाम से स्कीम का किया जा रहा दावा फर्जी

आधार कार्ड पर लोन का दावा फर्जी

जब हमें यह खबर मिली तो हमनें इसकी पड़ताल शुरू की। गूगल पर जब PM Aadhar Card Loan कीवर्ड सर्च किया तो सबसे पहले वही खबर मिली जिसे लगातार शेयर किया जा रहा था। सरकारी योजना न्यूज डॉट कॉम नाम से चल रहे एक वेबसाइट पर इस खबर को छापा गया था। हमने इसके बारे में और डिटेल लेने के लिए भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट से डिटेल लेनी चाही, तो पता चला कि इस नाम से कोई योजना सरकार नहीं चलाती है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है, जिसके तहत आसान लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बारे में जब हमने केंद्र सरकार के ही ऑफिशियल फैक्ट चेक संस्था पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर देखा तो वहां एक ट्वीट मिला, जिसमें इस तरह के दावे फर्जी बताए गए थे।  

सरकार PMMY के तहत देती है आसान लोन

PMMY यानी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार ने देश के छोटे-छोटे कारोबारियों की मदद के लिए मुद्रा लोन की सुविधा दी है। मुद्रा लोन की सहायता से पैसों के साथ-साथ संचालन से जुड़े खर्च उठाने में भी सहायता दी जाती है। इस लोन की मदद से कारोबारी कम से कम 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास पहचान प्रमाण(आधार कार्ड), व्यवसाय प्रमाण तथा पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। यह योजना भी सिर्फ आधार कार्ड पर आपको लोन उपलब्ध नहीं कराती है।

Image Source : India TV ये है सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट, जहां मिलता है लोन

इंडिया टीवी फैक्ट चेक की टीम ने इस दावे को भ्रामक पाया है। क्योंकि इस खबर में आगे मुद्रा योजना का भी जिक्र है, अत: यह पूर्ण रूप से फर्जी खबर नहीं है। इसमें भ्रामक जानकारी दी गई है। केंद्र सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन तो दे रही है, लेकिन उसके लिए जो स्कीम है उसका नाम PM Aadhar Card Loan नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। अत: आप सभी इस तरह की गलत खबरों को ना फैलने दें। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम हमेशा आप तक सही खबरें पहुंचाने का काम करेगी।

ये भी पढ़ें: Fact Check: सीमा हैदर की याचिका वाले मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नहीं दिया है कोई जवाब, यहां जानें वायरल वीडियो का सच