Fact Check: राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की हर सीट पर लगी आंबेडकर की तस्वीर? जानें क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर इन दिनों बाबा साहेब आंबेडकर की एक तस्वीर खूब वायरल हुई है जिसमें दावा किया गया कि यह तस्वीर राज्यसभा की है और हर विपक्षी सांसद के बेंच पर बाबा साहेब की तस्वीर लगी हुई है।
देश में संविधान और डॉ. भीमराव आंबेडकर पर जारी राजनीतिक बहस के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हुई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने अपनी बेंच पर बी.आर. आंबेडकर की तस्वीरें रखी थीं। हाल ही में राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान पर राजनीतिक हंगामे के बीच ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है। हालांकि जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो ये वायरल तस्वीर भ्रामक निकली। जांच में पता चला कि यह तस्वीर संसद की नहीं, बल्कि बेलगावी में कर्नाटक विधानसभा की है।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने 19 दिसंबर को इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘‘राज्यसभा में प्रत्येक विपक्षी बेंच पर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर। जय भीम।’’ इस पोस्ट को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दावे के साथ इस तस्वीर को एक्स और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है।
इन तस्वीरों का सच क्या है?
वायरल तस्वीर को ‘रिवर्स सर्च’ करने पर हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक खबर मिली। इसमें बताया गया है कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों ने अपनी बेंच पर डॉ. बी. आर. आंबेडकर की तस्वीरें रखी थीं। इस खबर में वायरल तस्वीर भी लगी थी। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें कर्नाटक विधानसभा की बताते हुए साझा की हैं। इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी इसकी तस्वीर साझा की है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर 19 दिसंबर का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें बताया गया कि अमित शाह जी, आपके लिए ये तस्वीर। कर्नाटक की विधानसभा में अंबेडकर... अंबेडकर... अंबेडकर जय भीम। इसके साथ ही कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। जिसमें बताया गया कि कर्नाटक विधानसभा में ये नजारा देखने को मिला।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट भ्रामक निकली। अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल तस्वीर कर्नाटक विधानसभा की है, न कि राज्यसभा की। यूजर इस तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। लोगों को ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
Fact Check: JNU का नाम बदलकर हो गया डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी? यहां जानें दावे का सच
Fact Check: क्या सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? जानें वायरल तस्वीर का सच