A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: फोन पे पर 480 रुपये कैशबैक जीतने का दावा कितना है सच, यहां जानें क्या है सच्चाई?

Fact Check: फोन पे पर 480 रुपये कैशबैक जीतने का दावा कितना है सच, यहां जानें क्या है सच्चाई?

ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन पे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है। इस पोस्ट में 480 रुपये कैशबैक जीतने का दावा किया जा रहा है। चलिए बताते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है।

Fact Check phonepe 480 rupees cashback claim on social media know the truth here- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Fact Check: फोन पे पर 480 रुपये कैशबैक जीतने का दावा कितना है सच?

ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन पे के नाम पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से शेयर की जा रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन पे पर कूपन स्क्रैच करने पर आप 480 रुपये तक के इनाम या कैशबैक जीत सकते हैं। इस पैसे को बैंक खाते में भेजने के लिए एक लिंक भी साथ में दिया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर पैसे बैंक अकाउंट में आ जाएंगे। इस खबर की जब हमने पड़ताल की तो हमने पाया कि यह पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी खबर है। क्योंकि फोन पे की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इसे लेकर फोन की तरफ से चेतावनी तक जारी की गई है।

वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?

Cashack loot नाम से फेसबुक पर एक यूजर आईडी है। इस यूजर ने 20 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, "आपने जीते है 480 INR.phonepay स्क्रैच कूपन बधाई हो।” इस वायरल दावे की जांच के लिए हमने पहले पोस्ट में दिए गए लिंक को देखा, जिसमें यूआरएल BEST.WISHES लिखा हुआ है, जो कि देखने से ही संदिग्ध लगता है। हमने जब इसे खंगाला तो हमें इसकी वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं मिली। फोन पे के सोशल मीडिया के अलग-अलग हैंडल्स पर भी हमने चेक किया तो हमें इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि एक चेतावनी जरूर मिल गई।

Image Source : India Tvफैक्ट चेक

क्या है दावे की सच्चाई?

दरअसल फोन पे की ही अधिकारिक वेबसाइट को जब हमने खंगाला तो हमें कैशबैक जैसी धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली। फोन की वेबसाइट पर लिखा है, धोखेबाज कैशबैक और स्क्रैच कार्ड के जरिए लुभावने इनाम और पैसे जीतने का लालच देते हैं और इनके साथ एक लिंक भी भेजते हैं। इनके लिंक और सोशल मीडिया प्रोफाइल फोनपे की अधिकारिक वेबसाइट से मिलते जुलते दिखते हैं, ताकि यूजर्स का विश्वास आसानी से जीता जा सके। इस तरह के लुभावने फर्जी स्कीम्स के लिंक पर क्लिक न करें। बता दें कि फोन की अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी विस्तार से दी गई है।