भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरल (एचएमपीवी) संक्रमण के कुछ मामले दर्ज किए गए हैं। अबतक देश में लगभग 8 मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस को लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। इस बीच प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि यह वायरस कोई नया नहीं है, बल्कि साल 2001 से ही यह वायरस दुनिया में मौजूद है, जिसे लेकर लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है। बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से सोशल मीडिया साइट्स पर फर्जी दावे किए जा रहे हैं।
क्या दावा किया जा रहा है?
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स #Lockdown के साथ मीम्स शेयर कर रहे हैं और कुछ लोग देश में लॉकडाउन लगने का दावा तक कर रहे हैं। इसी मामले में पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमे पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं, 'देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा। तीन सप्ताह का होगा।' वीडियो पर लिखा है, एक बार फिर लगने जा रहा है लॉकडाउन, भारत में मिला एचएमपीवी वायरस का पहला केस, 8 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित, 15 तारीख को लग रहा है। बता दें कि इंस्टाग्राम love.for.u.14_vinod_ नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'देश में फिर से एक बार लग रहा है लॉकडाउन।'
पड़ताल में ये जानकारी आई सामने
इस खबर की जब इंडिया टीवी ने पड़ताल की तो हमने पाया के यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2020 का है। दरअसल यह वीडियो तब का है जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी, क्योंकि इस समय तक भारत में कोविड 19 के मामले बढ़ने लगे थे और इसके परिणाम भी सामने आने लगे थे। कीवर्ड्स के जरिए जब हमने सर्च किया तो हमें वह वीडियो भी मिला, जिसमें से यह वायरल वीडियो लिया गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करते हुए जब 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तब का यह वीडियो है, जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2020 को अपलोड किया गया है। फैक्ट चेक में हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है जिसे फर्जी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।