Fact Check: क्या रूस के स्मोलेंस्क में पुल गिरने का है यह वीडियो? जानें क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर पुल गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह पुल रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में गिरे पुल का है, जो हमारी पड़ताल में फर्जी पाया गया।
हाल में 8 अप्रैल को, रूस के स्मोलेंस्क के व्याज़मा में एक सड़क पुल रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिससे 1 महिला की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हो गए। इससे कई ट्रेन ठप हो गई और कथित तौर पर लगभग 8,000 घरों में गैस नहीं पहुंच सकी क्योंकि पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोगों को परेशानी हुई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया कि ये वीडियो स्मोलेंस्क का है। जबकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें दावा किया गया कि ये वीडियो स्मोलेंस्क का है। इस वीडियो को @MykhailoRohoza नाम की यूजर आईडी से शेयर की गई। वीडियो का कैप्शन इंग्लिश में दिया गया,"The moment of the bridge collapse in the Smolensk region of the Russian Federation." अर्थात "रूसी संघ के स्मोलेंस्क क्षेत्र में पुल ढहने का क्षण।"
क्या निकला पड़ताल में?
इस वीडियो को लेकर हमें शंका तो हमने इसकी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के लिए हमने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया, जिसे गूगल लेंस पर सर्च किया तो हमें कई वीडियो दिखाई दिए, जिससे पता चला कि ये वीडियो 2018 का है। वीडियो में कैप्शन रशियन में दिया गया जिसे हमने ट्रांसलेट तो हमें लिखा मिला, "अमूर क्षेत्र में एक पुल के विनाश का एक और वीडियो। यह दिलचस्प है क्योंकि यहां आप देख सकते हैं कि कैसे एक रेलवे कर्मचारी चमत्कारिक ढंग से बच गया (फ्रेम में दाईं ओर)। लड़के के पास अब दूसरा बीडी है।"
इसके बाद हमें 2018 के कई न्यूज आर्टिकल मिले जिसमें इस घटना का जिक्र किया गया था। जिसमें से एक इटालियन न्यूज वेबसाइट में कहा गया कि यह घटना रूस के ज़ाबेलकाल्स्क क्षेत्र में हुई, विशेष रूप से ट्रांस-साइबेरियन रेलवे पर। इसलिए, यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो फुटेज का किसी हालिया दुर्घटना से कोई संबंध नहीं था।
निष्कर्ष
इंडिया टीवी की पड़ताल में मिला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो का हाल ही की घटना से कोई संबंध नहीं है। यह दावा पूरी तरह फर्जी है।
ये भी पढ़ें:
Fact Check: तस्वीर में दिख रहे शख्स नहीं हैं सोनू सूद के पिता, यहां जानें सच्चाई