A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: हनी सिंह और बादशाह ने एक दूसरे को गले लगाया, वायरल हो रही तस्वीर है फर्जी

Fact Check: हनी सिंह और बादशाह ने एक दूसरे को गले लगाया, वायरल हो रही तस्वीर है फर्जी

हनी सिंह और बादशाह की एक तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है। इस फोटो में हनी सिंह बादशाह को गले लगाते दिख रहे हैं। इंडिया टीवी ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि वायरल की जा रही फोटो से छेड़छाड़ की गई है।

Fact Check Honey Singh and Badshah hugged each other the picture going viral is fake- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक

बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह और बादशाह की एक तस्वीर को तेजी से इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है। इस कथित तस्वीर में हनी सिंह और बादशाह को गले लगते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है और यूजर्स द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है हनी सिंह और बादशाह ने एक दूसरे को गले लगा लिया। बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच मनमुटाव की बात जगजाहिर है। अक्सर स्टेज शो या इंटरव्यू में दोनों को एक दूसरे पर तंज कसते हुए देखा गया है। ऐसे में जब इंडिया टीवी ने इस खबर की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है।

क्यों वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर प्रकाश नाम के एक यूजर ने 10 दिसंबर को एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'वाह क्या सीन है।' इस पोस्ट में फोटों को भी शेयर किया गया है, जिसमें हनी सिंह को बादशाह को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट कई यूजर सच मानकर शेयर कर रहे हैं और तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक में सच्चाई आई सामने

इंडिया टीवी ने जब इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को खंगाला तो हमने पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया और गूगल पर रिवर्स इमेज से सर्च करने पर हमें जी न्यूज मराठी की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इस खबर में बादशाह और नाना पाटेकर को इंडियन आइडल में देखा जा सकता है। 2 दिसंबर 2024 के दिन इंडियन आइडल के शो पर दोनों ही कलाकार एक साथ दिखे थे। इसके बाद हमने और सर्च किया तो बादशाह के अधिकारिक एक्स हैंडल पर असली तस्वीर मिली, जिसमें नाना पाटेकर बादशाह को गले लगाते दिख रहे हैं। 30 नवंबर 2024 को बादशाह ने इस तस्वीर को पोस्ट किया था। बता दें कि नाना पाटेकर की तस्वीर को मॉर्फ करके और फोटोशॉप का इस्तेमाल कर हनी सिंह की तस्वीर को लगाया गया है। पहली नजर में देखने में ऐसा लगता है मानों हनी सिंह ने बादशाह को गले लगाया। लेकिन असली तस्वीर में नाना पाटेकर बादशाह को गले लगाते दिख रहे हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक में हमने पाया कि नाना पाटेकर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।