A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: समाजवादी पार्टी की जीत पर अयोध्या में हुई आतिशबाजी? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

Fact Check: समाजवादी पार्टी की जीत पर अयोध्या में हुई आतिशबाजी? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

Fact Check: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पाया गया कि यह 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, और इसका हालिया लोकसभा चुनाव या समाजवादी पार्टी की जीत से कोई संबंध नहीं है।

फैक्ट चेक में वायरल...- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक में वायरल वीडियो को लेकर शेयर की गई पोस्ट फर्जी पाई गई।

Original Fact Check by BOOM: सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का एक वीडियो वायरल है जिसे लोकसभा चुनावों से जोड़ा जा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या और बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के जीतने पर पटाखे जलाए गए और दिवाली मनाई गई। BOOM ने जब इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पाया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। वायरल वीडियो 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 33 सीटें आई हैं जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी के सीटों का आंकड़ा 62 का था। वहीं, अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा ने कुल 37 सीटों पर अपना परचम लहराया है।

राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या की फैजाबाद सीट चर्चा के केंद्र में थी। इस सीट से भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को मात दी है। इसी तरह यूपी की बाराबंकी सीट भी I.N.D.I.A. गठबंधन के खाते में आई है। इसी नतीजे से जोड़ते हुए आतिशबाजी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सपा की जीत पर अयोध्या और बाराबंकी में दिवाली मनाई गई।'

Image Source : Screenshotसोशल मीडिया यूजर ने गलत जानकारी के साथ पोस्ट शेयर की।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है।

Image Source : Screenshotएक और सोशल मीडिया यूजर की गलत जानकारी के साथ पोस्ट।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए BOOM ने अयोध्या में सपा की जीत के जश्न में पटाखे जलाने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की, पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। BOOM को वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसे कुछ रिप्लाई मिले जिसमें वीडियो को जयपुर का बताया गया था। इससे अंदेशा हुआ कि वायरल दावा गलत है।

Image Source : Screenshotकमेंट में यूजर्स ने गलत सूचना के साथ की गई पोस्ट को पकड़ लिया।

यहां से हिंट लेकर BOOM ने X पर जयपुर में हुई आतिशबाजी से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। इसके जरिए BOOM को 15 जनवरी 2023 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने इसे जयपुर में मकर संक्रांति के मौके पर हुई आतिशबाजी का बताया था।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

नीचे BOOM ने वायरल वीडियो और एक्स पर मिले इस वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना की है।

Image Source : Screenshotवायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ 2023 में आए वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना।

14 जनवरी 2023 के 'जी राजस्थान' और 'न्यूज 24' की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि राजस्थान के जयपुर में मकर संक्रांति के मौके पर दिन में पतंगबाजी के बाद शाम को जमकर पटाखे जलाए गए थे।

Image Source : Screenshotन्यूज चैनलों पर भी चली थी जयपुर में आतिशबाजी की खबर।

हालांकि BOOM वीडियो के लोकेशन की पुष्टि नहीं कर सका लेकिन यह स्पष्ट था कि वीडियो जनवरी 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है जबकि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आए हैं।

Claim : समाजवादी पार्टी की जीत पर अयोध्या और बाराबंकी में दिवाली मनाई गई

Claimed By : Social Media Posts 

Fact Check : False

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)