A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के आरोपियों की एनकाउंटर में हुई मौत? सोशल मीडिया पर किया जा रहा फर्जी दावा

Fact Check: बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के आरोपियों की एनकाउंटर में हुई मौत? सोशल मीडिया पर किया जा रहा फर्जी दावा

बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए युवक के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। ये दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा किया जा रहा है। जब इस दावे की इंडिया टीवी ने पड़ताल की तो हमने पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

Fact Check Did the accused of the youth killed in Bahraich violence die in an encounter Fake claim b- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक

बहराइच में हुई हिंसा के दौरान एक युवक रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद गुरुवार की शाम इस घटना के दो आरोपियों मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया। इस एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने सरफराज और तालिब को मार दिया है। हालांकि यह दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल सरफराज और तालिब इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं और दोनों के पैर में गोली लगी है। हमने जब इस दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

वायरल पोस्ट में क्या दावा किया जा रहा है?

एक फेसबुक यूजर संतोष सिंह राजपूत ने दावा किया कि यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब का एनकाउंटर कर मार दिया है। दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए संतोष सिंह राजपूत ने लिखा, बहराइच स्व. रामगोपाल मिश्रा की नृशंस हत्या करने वाले दोनों अपराधियों को मिट्टी में मिलाया गया। नेपाल भागने की फिराक में थे, मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब, एसटीएफ ने किया ढेर। इस तरह के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया है।

Image Source : India Tvरामगोपाल मिश्रा के हत्यारे एनकाउंटर में हुए घायल

फैक्ट में में ये जानकारी आई सामने

इस वायरल दावे की जांच करने के दौरान हमने इंडिया टीवी की वेबसाइट को खंगाला तो पाया कि 17 अक्तूबर को एक खबर प्रकाशित की गई है। इस खबर में बताया गया है कि बहराइच के महाराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब हिंसा हुई और गोली चली तो उसमें रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं नानापार क्षेत्र में पुलिस ने सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया है, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में  प्रयोग दोनाली और एक तमंचा बरामद किया है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। इंडिया टीवी की इस खबर में दोनों आरोपियों का वीडियों भी डाला गया है।

{embedvidgyor:2024/10/ecarbo09