A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या सनी लियोनी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? जानिए वायरल वीडियो का सच

Fact Check: क्या सनी लियोनी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? जानिए वायरल वीडियो का सच

Fact Check: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वे महाकुंभ में पहुंची थी।

फैक्ट चेक - India TV Hindi Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक

Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह महाकुंभ में पहुंची। हालांकि, जब हमने इस दावे की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

जांच से पुष्टि हुई है कि यह दावा झूठा है और वायरल वीडियो का प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है।

क्या हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 21 फरवरी, 2025 को यह विडियो शेयर करते हुए लिखा, "सारे पापों से खुद को शुद्ध करके, यहां सबकी चहेती सनी लियोनी आ रही हैं।" एक अन्य यूजर निपेंद्रदीक्षित ने विडियो शेयर करते हुए लिखा: "यह तो गंगा है, इसमें डुबकी लगाने की क्या जरूरत है?" कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी तरह के दावों के साथ विडियो शेयर किया है।

वायरल पोस्ट का स्क्रीनग्रेबImage Source : Social mediaवायरल पोस्ट का स्क्रीनग्रेब

कैसे पता लगी सच्चाई?

वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जांच की। इस कड़ी में जब हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल करके रिवर्स इमेज सर्च किया तो इससे हमें दैनिक जागरण की 17 नवंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया था कि सनी लियोनी एक म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी आई थीं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया।

हमें वायरल वीडियो जी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 17 नवंबर 2023 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, इसे वाराणसी में फिल्माया गया था।

हमें वायरल वीडियो सनी लियोनी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी मिला, जहां इसे 3 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया था।

Image Source : Screenshotफैक्ट चेक

फैक्ट चेक में क्या निकला?

इंडिया टीवी द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक से पता चला है कि वायरल वीडियो 2023 का है, जब बॉलीवुड अभिनेत्री अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी गई थीं। वीडियो को गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों व दावों से सतर्क रहें और उनपर विश्वास न करें।