A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या वायनाड में राहुल गांधी ने मुस्लिमों को दे दिया सीताराम मंदिर? जानिए क्या है इस दावे की सच्चाई

Fact Check: क्या वायनाड में राहुल गांधी ने मुस्लिमों को दे दिया सीताराम मंदिर? जानिए क्या है इस दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि वायनाड में राहुल गांधी ने एक बड़े मंदिर पर मुसलमानों को कब्जा करवा दिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह फर्जी पाया गया।

INDIA TV Fact Check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV INDIA TV Fact Check

सोशल मीडिया जितनी तेजी से खबरें सर्कुलेट करता है, उससे भी ज्यादा तेज कभी-कभी फर्जी न्यूज भी सर्कुलेट कर देता है। लोग बिना सच्चाई जाने इन फर्जी खबरों के शिकार बन जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में दावा किया गया कि केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंदिर पर मुसलमानों को कब्जा करा दिया है। जो कि इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में फर्जी निकला।

क्या किया गया दावा?

Image Source : XFact Check

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि राहल गांधी ने वायनाड के एक बड़े मंदिर पर मुस्लिमों को कब्जा करा दिया है और वहां मुस्लिमों ने चिकन की दुकान खोल रखी है। साथ ही कहा गया कि इसीलिए कांग्रेस को मुस्लिम वोट देते हैं। इस वीडियो को @SwamiRamsarnac4 नाम के यूजर ने शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा,"केरल के वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्राइन ने चार साल पहले हिंदुओं के बड़े मंदिर श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्जा रजिस्टर्ड करा दिया था। अब तो कांग्रेसी ब्राह्मण क्षत्रिय बहुत खुश हो चुके होंगे। सब लोग भाजपा को ही वोट दें।"

क्या निकला पड़ताल में?

इंडिया टीवी के फैक्ट चेक की टीम ने इस वीडियो की सच्चाई जानने की ठानी। हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया जिस पर वीडियो कई यूट्यूब चैनल्स पर मिले। इस सभी में इस मंदिर को पाकिस्तान के अहमद सियाल में स्थित मंदिर बताया। इसमें एक MyNation नाम के एक यूट्यूब चैनल ने का एक वीडियो मिला। हमने वीडियो को देखा तो पता चला कि इस मंदिर के बारे में इस यूट्यूब चैनल ने विस्तारपूर्वक बात की है। ये वीडियो 16 दिसंबर 2023 को अपलोड की गई और कहा गया कि ये सीताराम मंदिर है। मंदिर के परिसर में चिकन-मीट की दुकान खुलने से यहां विवाद भी हुआ था।

थोड़ा और खोजने पर हमें पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट मिली जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को अपवित्र कर चिकन की दुकान में बदल दिया गया। इसके अलावा हमें एक @desi_thug1 नाम से ट्वीट भी मिला जिसमें लिखा गया कि सीता राम मंदिर अहमदपुर सियाल पाकिस्तान में एक प्राचीन हिंदू मंदिर था जिसे अब स्थानीय लोगों ने चिकन की दुकान में बदल दिया है।

क्या निकला निष्कर्ष?

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि वायनाड में राहुल गांधी ने मुस्लिमों को मंदिर दे दी है, झूठा है और जानबूझ कर इस भ्रामक खबर को फैलाया जा रहा है।