A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद नहीं बढ़ा है दिल्ली मेट्रो का किराया, गलत दावा हो रहा शेयर

Fact Check: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद नहीं बढ़ा है दिल्ली मेट्रो का किराया, गलत दावा हो रहा शेयर

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है, लेकिन पीटीआई फैक्ट चेक में यह गलत निकला। असल में, 8 फरवरी को बेंगलुरु मेट्रो में किराया वृद्धि हुई, दिल्ली मेट्रो में नहीं।

फैक्ट चेक।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by PTI News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि जो टिकट पहले 60 रुपये का था, वह अब 90 रुपये का हो गया है और इसके जरिए भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने जब दावे की जांच की तो यह गलत पाया गया। असल में, 8 फरवरी को 'बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड' ने मेट्रो किराये में वृद्धि का ऐलान किया है। इसके तहत अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल में मेट्रो किराये में किसी भी प्रकार की वृद्धि का कोई ऐलान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु मेट्रो के किराये में हुई वृद्धि को दिल्ली मेट्रो का बताकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है।

दावा:

फेसबुक यूजर 'सिंह जयवीर' ने 11 फरवरी को एक पोस्ट में लिखा, मेट्रो किराए में 50% की वृद्धि से दिल्ली के गगनचुंबी विकास की हुई शुरुआत। जय हो मौजी जी।' पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : Social Mediaफैक्ट चेक।

फेसबुक पर 'यादव एकता जिंदाबाद' नाम के यूजर ने 11 फरवरी को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तों दिल्ली वालो को अच्छे दिन का पहला तोहफा, मैट्रो का किराया बढ़ा 60 रूपये वाला टिकट अब 90 रूपये में।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : Social Mediaफैक्ट चेक।

इस पोस्ट को सच मानकर कई अन्य यूजर्स इसे समान और मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।

पड़ताल:

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिये डेस्क ने सबसे पहले DMRC के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला। हमें DMRC के सोशल मीडिया अकाउंट पर मेट्रो किराये में वृद्धि से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। पड़ताल के अगले चरण में डेस्क ने ‘DMRC’ की आधिकारिक वेबसाइट पर किराये से जुड़ी जानकारी खंगाली गई।

इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सोमवार से शनिवार तक दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपये है, जबकि रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन अधिकतम किराया 50 रुपये है। इसके अलावा, मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को 10 प्रतिशत तक की छूट भी मिलती है। पूरी जानकारी यहां क्लिक कर देखें।

Image Source : Social Mediaफैक्ट चेक।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वायरल पोस्ट में लिखे टेक्स्ट को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने हाल ही में मेट्रो रेल का किराया बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने 8 फरवरी को मेट्रो रेल के किराए में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि BMRCL ने अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया है। संशोधित किराया 9 फरवरी से लागू होगा। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें।

Image Source : Social Mediaफैक्ट चेक।

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि साइबर सिटी गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर संचालित रैपिड मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। बताया गया कि इस समय गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये है, जो बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 25 रुपये और 40 रुपये हो जाएगा। पूरी रिपोर्ट यहां और यहां क्लिक करके पढ़ें।

Image Source : Social Mediaफैक्ट चेक।

पड़ताल के अंत में डेस्क ने DMRC के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावों का खंडन करते हुए कहा, 'दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन केवल एक ‘स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति’ (Fare Fixation Committee) द्वारा किया जा सकता है, जिसे सरकार द्वारा नामित किया जाता है। फिलहाल, किराया निर्धारण समिति गठित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।'

हमारी अब तक की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। बीते दिनों में ‘बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ ने मेट्रो रेल के किराए में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है और अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया है। यूजर्स, बेंगलुरु मेट्रो के किराये में हुई वृद्धि को दिल्ली मेट्रो का बताकर सोशल मीडिया पर गलत दावा शेयर कर रहे हैं।

दावा

“दोस्तों दिल्ली वालो को अच्छे दिन का पहला तोहफा,, मैट्रो का किराया बढ़ा 60 रूपये वाला टिकट अब 90 रूपये में।”

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष

हाल के दिनों में ‘बैंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ ने मेट्रो रेल के किराए में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है और अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया है। यूजर्स, बेंगलुरु मेट्रो के किराये में हुई वृद्धि को दिल्ली मेट्रो का बताकर सोशल मीडिया पर गलत दावा शेयर कर रहे हैं।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)