विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ये वीडियो नेताओं के बयानबाजी के होते हैं। ऐसे में कई वीडियो गलत दावों के साथ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में शेयर किए जाते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम इन्हीं वीडियो के सत्यता की जांच करती है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम पता लगाती है कि आखिर इन वीडियो के असल दावे की सच्चाई क्या है?
क्या हो रहा वायरल?
इस बीच, हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो हरियाणा से कांग्रेस के नेता भरत सिंह बेनीवाल का है। एक्स पर शेयर किए गए 28 सेकंड की इस क्लिप में बेनीवाल कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के खिलाफ टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो हाल ही का है।
एक्स पर मनोज सिंह नाम के यूजर ने 18 सितंबर, 2024 को वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, 'अब कांग्रेस नेता भरत सिंह बेनीवाल के दलित नेत्री पर बिगड़े बोल, कहा कुमारी सैलजा के पल्ले क्या है? उनके पल्ले कुछ नहीं है, सारा वोट हुड्डा और मेरा है। बेनीवाल सिरसा लोकसभा के ऐलनाबाद विधानसभा से आते है, जहां से कुमारी शैलजा सांसद है।'
Image Source : Social Media वीडियो को हाल का बताकर किया वायरल
INDIA TV की फैक्ट चेक टीम ने की पड़ताल
इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो के दावे की जांच पड़ताल की है। वीडियो में सामने आया कि वायरल वीडियो करीब एक साल पहले जून, 2023 का है। उस समय बेनीवाल ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कुमारी सैलजा को लेकर बयानबाजी की थी। इससे ये भी साफ हुआ कि कांग्रेस नेता भरत सिंह बेनीवाल ने हाल में कुमारी सैलजा के खिलाफ ऐसा कोई बयानबाजी नहीं की है।
Image Source : Social Media करीब एक साल पुराना है वीडियो
क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई?
इस वीडियो से संबंधित की वर्ड सर्च करने पर पता चला कि यूट्यूब चैनल का नाम 'जनता की आवाज' है। इसी यूट्यूब चैनल को करीब एक साल पहले बेनावाल ने इंटरव्यू दिया था। ये वीडियो यूट्यूब के साथ ही फेसबुक पर भी 16 जून 2023 को अपलोड किया गया था। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि कुमारी सैलजा को लेकर भरत सिंह बेनीवाल का ये बयान हाल का नहीं है। इसे हाल ही का बताकर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर किया जा रहा है।