Fact Check: क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ की वायरल तस्वीरें असली हैं? जानें इसकी सच्चाई
Fact Check: आज के डिजिटल जमाने में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इनमें कई फेक न्यूज भी होती हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक बच्चे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो, फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की भरमार है, जिनका सच्चाई से कुछ भी लेना दना नहीं होता। ऐसे ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक बच्चे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई यूजर दावा कर रहे हैं कि तस्वीरों में दिख रही बच्ची उनकी बेटी दुआ है। दोनों ने 2018 में शादी की थी, जिसके 6 साल बाद 8 सितंबर 2024 को दोनों ने बेटी दुआ का वेलकम किया था।
क्या हो रहा वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक बच्चे के साथ दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इनमें से एक तस्वीर में बच्ची का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। रणबीर कपूर फैन क्लब के फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, "दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की दुआ के साथ पहली तस्वीर।" पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि रणवीर-दीपिका हाल ही में अपने पहले बच्चे दुआ के आगमन के साथ माता-पिता बने। दीपिका और रणवीर ने 2018 में शादी की थी और 8 सितंबर, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।
कैसे पता लगी सच्चाई?
जब हमने वायरल हो रही तस्वीरों की जांच करने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किय तो हमें 'deepikainfinity' नाम का एक इंस्टाग्राम हैंडल मिला, जहां 12 दिसंबर, 2024 को एक पोस्ट में पुष्टि की गई कि यह तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है। इसी तरह, एक दूसरे इंस्टाग्राम हैंडल 'directbollywoodinfo' ने 13 दिसंबर, 2024** को तस्वीरें शेयर कीं, और उन्हें एडिटेड बताया।
AI डिटेक्शन टूल का उपयोग करके आगे के विश्लेषण से अधिक स्पष्टता मिली। AI इमेज डिटेक्टर ने पहली तस्वीर को 99% एआई द्वारा जनित के रूप में पहचाना, जबकि इसने दूसरी तस्वीर को 91.59% एआई द्वारा जनित बताया। इन सभी तथ्यों से पुष्टि होती है कि वायरल हो रही तस्वीरें असली नहीं थीं, बल्कि AI टूल का उपयोग करके बनाई गई थीं।
फैक्ट चेक में क्या पाया?
इंडिया टीवी की फैक्ट-चेक टीम ने पाया कि वायरल दावा झूठा है। सोशल मीडिया पर दुआ की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ वायरल तस्वीर असली नहीं है, बल्कि AI द्वारा बनाई गई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।