A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या सऊदी शेख ने की आतंकियों को मारने पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू की प्रशंसा? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check: क्या सऊदी शेख ने की आतंकियों को मारने पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू की प्रशंसा? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि सऊदी शेख ने आतंकियों को मारने पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू की प्रशंसा की है, यह दावा पूरी तरह भ्रामक है।

Fact Check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Fact Check

इन दिनों इजरायल आतंकी समूह लेबनान के हिजबुल्लाह, गाजा के हमास,व ईरान से जंग कर रहा है। इस जंग में काफी लोग जान गंवा चुके हैं। इजरायल ने इन तीनों को अपने निशाने पर ले रखा है और डायरेक्ट हमला कर रहा है। इसी बीच पीएम नेतन्याहू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि वे किसी शेख से बात कर रहे हैं। इंडिया टीवी के फैक्ट चेक टीम ने इसे भ्रामक मिसलीडिंग पाया।

क्या किया गया दावा?

सोशल मीडिया एक्स यूजर @athavale_abhi ने दावा किया कि सऊदी अरब के एक सुन्नी शेख ने आतंकियों को मारने पर इसरायल के पीएम नेतन्याहू की प्रशंसा की। ऐसे में इंडियन मुस्लिम यहां इसरायल के खिलाफ प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। इस पर असदुद्दीन ओवैसी से टिप्पणी नहीं ली जा सकी। 

दूसरे यूजर @lakshaymehta31 ने भी दावा किया कि सऊदी अरब के एक शेख ने आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की प्रशंसा की। सऊदी और यूएई दोनों ही इजरायल के साथ हैं। 

क्या मिला पड़ताल में?

इंडिया टीवी के फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो को देखा तो हमें इस वीडियो की क्वालिटी देखकर संदेह हुआ। इसके बाद हमने इसकी पड़ताल शुरू की। हमने गूगल पर सऊदी अरब के शेख और पीएम नेतन्याहू को लेकर कई कीवर्ड डाले  तो हमें ऐसे ही कई वीडियो मिले। फिर हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें सऊदी अरब के एक यूट्यूबर का एक यूट्यूब लिंक मिला जो साल 2019 का था। हमने फिर उसके कैप्शन को हिंदी व इंग्लिश में ट्रांसलेट करके देखा, जो अरबी में था।

उसमें सारा मामला साफ हो गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया,"सऊदी अरब के सामान्यवादी मोहम्मद सऊद ने लिकुड पार्टी की मतदान प्रक्रिया के दौरान रियाद से नेतन्याहू को फोन करके समर्थन की पेशकश की और कहा कि वह नेतन्याहू के लिए वोट कर सकते हैं।" वहीं, वीडियो में भी जंग की बातें नहीं कही जा रहीं। 

निष्कर्ष क्या निकला?

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि सऊदी के शेख ने आतंकियों को मारने पर इसरायल के पीएम नेतन्याहू की तारीफ की है, ये पूरी तरह भ्रामक(Misleading) है। असल में वीडियो 2019 का है जब सऊदी अरब के मोहम्मद सऊद ने लिकुड पार्टी की मतदान प्रक्रिया के दौरान रियाद से नेतन्याहू को फोन करके समर्थन की पेशकश थी।

ये भी पढ़ें:

Fact Check: वीडियो गेम के किरदार की फोटो गलत दावे से सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानें इसकी सच्चाई