Fact Check: क्या BJP नेता बिधूड़ी ने भी यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने की बात कही? जानें सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने की बात कही है। आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी ने यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने की बात कही है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम पोस्ट वायरल हो रहे हैं। ऐसी ही एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'ये सीएम बनेंगे दिल्ली के?' इसी तरह के कई अन्य पोस्ट भी किए गए हैं।
India TV ने की पड़ताल
चूंकि सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी और इसे बीजेपी नेता से जोड़कर शेयर किया जा रहा था, ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले, हमने प्रासंगिक कीवर्ड का उपयोग करके Google पर सर्च किया। इसमें हमें बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की ही एक पुरानी पोस्ट दिखी, जिसमें उन्होंने लिखा था 'अभी मुझे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से यूपी, बिहार निवासियों के लिए बयान दिया बताया जबकि ना किसी अखबार का नाम दिया गया और ना छापने वाले का, ऐसा 25 जून को भी अखबार की फ़र्ज़ी कटिंग को आप के प्रवक्ता ने चलाया था।'
वहीं एक अन्य पोस्ट में बीजेपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी इसका खंडन किया गया है। बीजेपी पर भी ये पोस्ट कई साल पहले की गई थी। 13 अक्टूबर 2018 को बीजेपी के एक्स अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा है, 'कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई जा रही इस ख़बर का दिल्ली भाजपा खंडन करती है। यह ख़बर पूरी तरह झूठी और निराधार है और एक सोची समझी साज़िश के तहत अपनी राजनीति के लिए समाज को बाँटने वालों द्वारा फैलाई जा रही है। इसका भाजपा या उसके किसी नेता से कोई सम्बंध नहीं है।'
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को BJP नेता के बयान से जोड़कर बताया जा रहा है। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: HMPV के नाम पर पीएम मोदी के पुराने वीडियो को किया जा रहा शेयर, नहीं लगेगा लॉकडाउन