Fact Check: क्या बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का कर दिया ऐलान? जानें वायरल पोस्ट का सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है- बाबर आजम।' ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
फैक्ट चेक
यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही थी। इसके दावे को देखते हुए हमने इसकी पड़ताल करने का फैसला किया। दावे की पुष्टि करने के लिए, हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड का उपयोग करके Google ओपन सर्च किया, लेकिन दावे का समर्थन करने के लिए कोई विश्वसनीय समाचार स्रोत नहीं मिला। इसके अलावा, हमने बाबर आजम के आधिकारिक एक्स अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया हैंडल को स्कैन किया, जहां उनके रिटायरमेंट से संबंधित कोई पोस्ट या घोषणा नहीं मिली।
हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और प्रेस विज्ञप्तियों की भी समीक्षा की, लेकिन उनमें बाबर आजम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई उल्लेख नहीं था।
इसके अतिरिक्त, हमने पाया कि बाबर आजम का नाम उनकी वेबसाइट पर नवीनतम पीसीबी स्क्वाड लिस्टिंग के अनुसार तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की टीमों में था।
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को बाबर आजम की रिटायरमेंट से जोड़कर बताया जा रहा है। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-