A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नहीं टूटा पैर, दो साल पुरानी फोटो को हाल का बताकर किया जा रहा वायरल

Fact Check: कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नहीं टूटा पैर, दो साल पुरानी फोटो को हाल का बताकर किया जा रहा वायरल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बेड में पैर फैला कर लेटे हुए फोटो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में वायरल हो रही है। ये फोटो दो साल पुरानी है। इसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

शशि थरूर के फोटो का फैक्ट चेक- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX शशि थरूर के फोटो का फैक्ट चेक

सोशल मीडिया में कई तरह की चीजें वायरल होती हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो गलत दावे के साथ अपलोड किए जाते हैं। लोग इन फोटो और वीडियो को सच मानकर अपनी टाइमलाइन में शेयर कर लेते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही फेक वीडियो और गलत दावे के साथ वायरल हो रही फोटो और वीडियो के सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक फोटो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर का पैर टूट गया है। एक्स यूजर ने बेड पर लेटे शशि थरूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम बहुत ही हैरान हैं, हमें बहुविविध प्रतिभा के धनी शशि थरूर सर के साथ हुई दुखद दुर्घटना के बारे में पता चला है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी शानदार सूझबूझ और हाजिर जवाबी के लिए शीघ्र वापसी के लिए हार्दिक कामनाएं व्यक्त करते हैं। इसी के साथ ही अन्य सोशल मीडिया यूजर भी इस फोटो को ट्वीट कर रहे हैं।'

Image Source : Xवायरल हो रहा ये ट्वीट

इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने शशि थरूर के इस वायरल तस्वीर के सत्यता की जांच की है। इसमें पाया गया कि शशि थरूर के पैर वाली फोटो दो साल पुरानी है। दो साल पहले दिसंबर, 2022  शशि थरूर के पैर में मोच आई थी। इसकी जानकारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 16 दिसंबर, 2022 को खुद ट्वीट कर दी थी।

पैर में आ गई थी मोच

दो साल पहले कांग्रेस सांसद ने बेड पर लेटे टूटे हुए पैर के साथ एक्स पर फोटो शेयर की थी। इसमें शशि थरूर ने लिखा, 'थोड़ी असुविधा हुई है। संसद में एक कदम चूकने के कारण मेरे बाएं पैर में बहुत मोच आ गई। कुछ घंटों तक इसे अनदेखा करने के बाद दर्द इतना बढ़ गया कि मुझे अस्पताल जाना पड़ा। पैर में प्लास्टर चढ़ने के बाद अब मैं साथ स्थिर हूं। संसद नहीं जा पाऊंगा। लोकसभा क्षेत्र की योजनाएं भी रद्द कर दी हैं।'

Image Source : X/ShashiTharoorशशि थरूर का दो साल पुराना ट्वीट

बता दें कि शशि थरूर शुक्रवार को संसद भी गए। संसद के बाहर मीडिया को बयान देते हुए दिखे। शशि थरूर ने एक्स पर पीटीआई का वीडियो रिट्वीट किया है, जिसमें वह प्रियंका गांधी के संसद में दिए गए पहले भाषण की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पड़ताल में क्या निकला

इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में साफ हो गया कि शशि थरूर के पैर टूटने की खबर फर्जी है। उनकी दो साल पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है। शशि का कोई पैर नहीं टूटा है। वह अभी सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं।