A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: 'संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है' कहते नजर आए CM योगी, क्रॉप्ड है यह वायरल वीडियो

Fact Check: 'संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है' कहते नजर आए CM योगी, क्रॉप्ड है यह वायरल वीडियो

BOOM ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो पाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधूरे वीडियो को इसके मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी...- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के वीडियो में कांटछांट करके उसे वायरल किया गया था।

Originally Fact Checked By Boom: सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से जोड़कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कथित तौर पर देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का बताते दिख रहे हैं। BOOM ने जब इसका फैक्ट चेक किया तो पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है। पूरे वीडियो में सीएम योगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोल रहे हैं कि ‘जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।’

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी ने 33 सीटें जीतीं हैं। पिछले चुनाव में पार्टी की सीटों का यह आंकड़ा 62 था। वहीं, समाजवादी पार्टी के हिस्से में 37 सीटें और कांग्रेस के हिस्से में 6 सीटें आई हैं। इसी नतीजे से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। लगभग 20 सेकंड के इस वीडियो में मुख्यमंत्री को कहते सुना जा सकता है, ‘..देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं..’। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वाह उत्तर प्रदेश में बड़ी हार देख सुर ही बदल गए जी, अब अंधभक्तों का क्या होगा।’

Image Source : Screenshotवीडियो में न्यूज आउटलेट 'राजस्थान पत्रिका' का लोगो लगा था।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर BOOM ने पाया कि वीडियो में न्यूज आउटलेट 'राजस्थान पत्रिका' का लोगो मौजूद है। यहां से हिंट लेकर BOOM ने यूट्यूब पर राजस्थान पत्रिका और सीएम योगी से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर राजस्थान पत्रिका के यूट्यूब चैनल पर 23 अप्रैल 2024 का अपलोड किया हुआ यही वीडियो मिला। वीडियो के साथ बताया गया था कि सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोला कि 'आप देश को बांटना चाहते हैं।'

राजस्थान पत्रिका के इस वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर BOOM को सीएम योगी के आधिकारिक X हैंडल पर इस इंटरव्यू का ब्रीफ वर्जन मिला। 23 अप्रैल 2024 को पोस्ट किए गए लगभग 11 मिनट के इस वीडियो में 3 मिनट के बाद सीएम योगी को कहते सुना जा सकता है, ‘.. जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर पीएम बना हुआ था, डॉ. मनमोहन सिंह जी देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है? आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं? अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं..?’

पोस्ट का आर्काइव लिंक

न्यूज एजेंसी ANI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साढ़े तीन मिनट के एक वीडियो में तीन मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुना जा सकता है।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

स्पष्ट है कि सीएम योगी के करीब 2 महीने पुराने इंटरव्यू के अधूरे वीडियो को इसके मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव में सीएम योगी के अलावा PM मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर यह आरोप लगाया कि ‘उन्होंने अपने कार्यकाल में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।’ BOOM अपने फैक्ट चेक में पीएम मोदी के इस दावे का खंडन कर चुका है, रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है।

Image Source : Screenshotयोगी आदित्यनाथ ने अपने अकाउंट से भी वीडियो शेयर किया था।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

Claim : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि देश पर पहला अधिकार मुसलमानों का है
Claimed By : Facebook & X Users
Fact Check : Misleading

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)