Fact Check: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने नहीं की पीएम मोदी की आलोचना, फेक है वायरल पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने एक्स अकाउंट से की गई है। पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नसीरुद्दीन शाह के नाम पर ये फेक अकाउंट बना हुआ है।
Originally Fact Checked by Vishvas News: सोशल मीडिया में कई तरह की पोस्ट वायरल होती हैं। इनमें से कई पोस्ट और वीडियो फेक व गलत दावों के साथ शेयर किए जाते हैं। बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। एक्स की प्रोफाइल पिक में नसीरुद्दीन शाह की तस्वीर लगी है। यूजर नेम व अकाउंट नेम भी नसीरुद्दीन शाह लिखा हुआ है। कुछ यूजर्स इसे बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक अकाउंट से की गई है। यूजर ने एक्स के दिशा-निर्देशों का पालन भी नहीं किया है। एक्स के अनुसार, किसी पैरोडी या फैन अकाउंट के बायो और अकाउंट नेम में यह साफ लिखा होना चाहिए कि अकाउंट प्रोफाइल में दिख रहे शख्स से संबंधित नहीं है। यूजर ने बायो में तो यह लिखा है कि यह अकाउंट बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है लेकिन अकाउंट नेम में इसका जिक्र नहीं किया है।
क्या हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यूजर Naseeruddin Shah ने 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाला एक स्क्रीनशॉट को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया।
फेसबुक यूजर Rajanish Kant ने एक्स यूजर Naseeruddin Shah की पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट को चेक करने के लिए हमने इसके हैंडल को स्कैन किया। इसके बायो में लिखा है कि यह अकाउंट नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है।
8 फरवरी 2021 को एनडीटीवी इंडिया की वेबसाइट पर न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से छपी खबर के अनुसार, नसीरुद्दीन शाह की पत्नी एवं अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह का ट्विटर (अब एक्स) पर कोई अकाउंट नहीं है। बॉलीवुड एक्टर के नाम से बने अकाउंट से किसान आंदोलन को लेकर हुई कई पोस्ट के बाद रत्ना पाठक शाह ने यह बयान दिया था।
एक्स के हेल्प सेंटर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सैटायर या पैरोडी जैसे अकाउंट्स किसी अन्य व्यक्ति की पहचान का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ ऐसे संकेत देने चाहिए, जिससे X पर लोगों को साफ हो सके कि अकाउंट उस शख्स से संबंधित नहीं है। किसी अकाउंट की संबद्धता के बारे में दूसरों को भ्रमित करने से बचने के लिए पैरोडी, कमेंट्री और फैन अकाउंट्स को अपने अकाउंट के नाम और बायो में खुद को अलग करना चाहिए। अकाउंट नेम और बायो से यह साफ पता चलना चाहिए कि यह अकाउंट प्रोफाइल पिक में दिख रहे व्यक्ति से संबंधित नहीं है। अकाउंट नेम यूजर नेम (@handle) से अलग होता है।
फैक्ट चेक टीम ने नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक अकाउंट को स्कैन किया। फरवरी 2024 को बना यह अकाउंट एक खास विचारधारा से प्रभावित है। इस अकाउंट को 1524 यूजर्स फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाली पोस्ट बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक एक्स अकाउंट से की गई है। इसके बायो में साफ लिखा है कि यह हैंडल नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है। इसके बावजूद पोस्ट के स्क्रीनशॉट को कुछ यूजर्स असली समझकर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म में शेयर कर रहे हैं।
Claim Review: नसीरुद्दीन शाह के नाम पर वायरल पोस्ट में कहा गया कि पीएम मोदी को 70 साल पुराना सब यादा है। लेकिन 10 साल पहले उन्होंने क्या वादे किए, वो याद नहीं हैं।
Claimed By : X User
Fact Check : झूठ
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)