A
Hindi News फैक्ट चेक Fack Check: लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दे रहीं 84 दिन का फ्री रिचार्ज? जानें क्या है पूरा सच

Fack Check: लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दे रहीं 84 दिन का फ्री रिचार्ज? जानें क्या है पूरा सच

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फ्री रिचार्ज के दावे के साथ कुछ पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि भाजपा और कांग्रेस 84 दिन का फ्री रिचार्ज दे रही हैं। आइये जानते है क्या है इस वायरल पोस्ट का पूरा सच।

fact check- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA fact check

Original Fact Check by PTI:  लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इस मैसेज में 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज' और 'कांग्रेस सरकार फ्री रिचार्ज' नाम से दो योजनाओं के बारे में प्रचार किया जा रहा है। वायरल योजना प्रचार के अनुसार देश के सभी नागरिकों को 84 दिनों तक फ्री रिचार्ज देने का दावा किया जा रहा है। वायरल मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस लिंक की मदद से यूजर्स लोकसभा चुनाव से पहले इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि जब इस दावे की पड़ताल की गई तो ये फर्जी निकला। पड़ताल में पाया कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है।

बता दें कि एक फेसबुक यूजर अनु ठाकुर ने 30 मई को 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना' के नाम से वायरल हो रहे मैसेज को पोस्ट करते हुए लिखा है कि “ऑफर कल तक ही है आज ही रिचार्ज करवाएं।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : social mediaवायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

इसके अलावा किशन यादव नाम के एक अन्य फेसबुक यूजर ने 'कांग्रेस सरकार मुफ्त रिचार्ज' योजना के नाम से वायरल हो रहे मैसेज को शेयर करते हुए लिखा है कि “कांग्रेस द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है, ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस को वोट कर सकें और 2024 में कांग्रेस सरकार बन सके। मैंने भी इससे अपना 28 दिन का फ्री रिचार्ज किया है, आप भी अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का फ्री रिचार्जा प्राप्त करें।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : social mediaवायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

हालांकि जब दोनों पोस्ट की पड़ताल की गई तो गूगल सर्च के जरिए 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज' और 'कांग्रेस सरकार फ्री रिचार्ज' योजना से जुड़ी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। जब भाजपा और कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया तब भी ऐसा कुछ नहीं मिला।

पड़ताल के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्रों को भी ध्यान से देखा गया। इसमें भी ऐसी किसी योजना को लागू करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी। दोनों पार्टियों के घोषणा पत्रों को यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें।

पड़ताल के अगले चरण में वायरल मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक किया और पाया कि यह एक फिशिंग लिंक है, जिसमें यूजर्स से उनके मोबाइल नंबर मांगे जा रहे हैं। 

Image Source : social mediaवायरल पोस्ट।

डेस्क ने एक-एक करके सभी स्टेप्स फॉलो किए, लेकिन दावे के मुताबिक मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नहीं मिला।

इस संबंध में CNBCTV18 पर एक रिपोर्ट भी पब्लिश हुई है। इसमें साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK के हवाले से कहा गया है कि स्कैमर्स इस तरह के मुफ्त रिचार्ज का लालच देकर फिशिंग लिंक साझा करते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपका निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है। डेस्क ने पहले भी ‘फ्री रिचार्ज योजना’ के नाम पर वायरल हो रहे मैसेज का फैक्ट चेक किया था, जिसे यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें।

Image Source : screenshotरिचार्ज संबंधित जानकारी।

अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी की ओर से फ्री रिचार्ज से जुड़ी ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान यूजर्स फर्जी दावे के साथ फिशिंग लिंक शेयर कर रहे हैं।

दावा: भाजपा और कांग्रेस पार्टी देश के सभी नागरिकों को 84 दिनों के लिए फ्री रिचार्ज मुहैया कराएगी।

तथ्य: पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी देश के सभी नागरिकों को 84 दिनों के लिए फ्री रिचार्ज देगी। पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। पड़ताल में पाया गया कि दोनों पार्टियों ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है। लोकसभा चुनाव के दौरान यूजर्स फर्जी दावों के साथ फिशिंग लिंक शेयर कर रहे हैं।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)