A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और जाह्नवी कपूर कर रहे एक-दूसरे को डेट, जाने इस फोटो की क्या है सच्चाई

Fact Check: क्या क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और जाह्नवी कपूर कर रहे एक-दूसरे को डेट, जाने इस फोटो की क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और जाह्नवी कपूर एक-दूसरे के साथ मालदीव में देखे गए, जबकि इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में पाया गया कि यह फोटोज एआई द्वारा बनाई गई हैं।

INDIA TV Fact Check- India TV Hindi Image Source : INDIA TV INDIA TV Fact Check

INDIA TV Fact Check: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई सनसनीखेज वीडिया या फोटो वायरल होते ही रहते हैं। ऐसे ही एक सनसनीखेज दावा करने वाला पोस्ट तेजी से इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। यूजर ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों एक-दूसरे को डेट कर रहे और इस समय मालदीव में एक-साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। हालांकि इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को गलत पाया और पोस्ट भी एआई जनरेटेड पाया।

क्या है वायरल पोस्ट का दावा?

सोशल मीडिया पर एक एक्स यूजर ने दावा किया कि मालदीव बीच पर हार्दिक पांड्या और जाह्नवी कपूर कपूर एक साथ देखे गए। पोस्ट में @divyakumaari यूजर ने लिखा, "मालदीव बीच पर रोमांस कर रहे है हार्दिक पंड्या ओर जाह्नवी कपूर, ये न्यूज सही है क्या दोस्तों?" साथ ही यूजर ने दावे को सच साबित करने के लिए कुछ फोटो भी शेयर किए।

पड़ताल में क्या मिला?

हार्दिक पांड्या और जान्हवी कपूर की ये मालदीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गईं, इसलिए हमने इन दावों की जांच करने का फैसला किया। हमने यह पहले इससे जुड़ा कीवर्ड Google पर सर्च किया कि क्या दोनों को एक साथ मालदीव देखा गया या फिर ये दोनों एक साथ गए, लेकिन इससे संबंधित हमें कोई विश्वसनीय न्यूज सोर्स नहीं मिला। इसके अलावा, हमने उनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को चेक किया, जिसमें उनके एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट शामिल थे, लेकिन मालदीव की छुट्टी से संबंधित कोई पोस्ट या फोटो नहीं मिला। हमें सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से मेल खाने वाली दोनों की कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं मिली।Image Source : ScreengrabINDIA TV Fact Check Image Source : ScreengrabINDIA TV Fact Check

आगे की पुष्टि करने के लिए, वायरल तस्वीरों को AI फोटो डिटेक्शन टूल से चेक किया गया, जिससे पता चला कि तस्वीरों के AI द्वारा जनरेट किए जाने की 99% संभावना है, जिससे पुष्टि हुई कि वायरल तस्वीर फर्जी है और इसे एआई के इस्तेमाल से जानबूझ कर बनाई गई थी।

क्या निकला निष्कर्ष?

इंडिया टीवी के फैक्ट चेक से पता चला है कि हार्दिक पांड्या और जान्हवी कपूर एक-दूसरे को डेटिंग नहीं कर रहे हैं और न ही वे दोनों एकसाथ मालदीव गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है। लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहें।