A
Hindi News Explainers Explainer: 15 महीने बाद रुकेगी जंग! इजरायल और हमास किन शर्तों पर सहमत हुए, कैसे रिहा होंगे बंधक? यहां जानें

Explainer: 15 महीने बाद रुकेगी जंग! इजरायल और हमास किन शर्तों पर सहमत हुए, कैसे रिहा होंगे बंधक? यहां जानें

Explainer: इजरायल और हमास के बीच 15 महीने बाद जंग रुकेगी जा रही है। आइए जानते हैं कि इस समझौते की शर्तें क्या हैं और इजरायली बंधक कब और कैसे रिहा होंगे बंधक।

Israel and Hamas Ceasefire deal- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल और गाजा के बीच होगा सीजफायर।

गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब रुक सकती है। जानकारी के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। बुधवार को संघर्ष विराम समझौता होने की घोषणा के साथ ही गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध अब खत्म हो सकता है। बता दें कि इस डील के तहत इजरायल के बंधकों की भी रिहाई होगी जिन्हें अक्टूबर 2024 में हमास ने बंधक बना लिया था और गाजा में छिपा रखा है। लेकिन इजरायल और हमास किन शर्तों पर सहमत हुए हैं? ये समझौता कब से शुरू होगा? वे बंधक कैसे रिहा होंगे जो हमास की कैद में हैं? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस एक्सप्लेनर में...

कब से होगा सीजफायर?

जानकारी के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर का समझौता रविवार 19 जनवरी की तारीख से लागू होगा। कतर की राजधानी दोहा में इसे लेकर कई हफ्तों से वार्ता की जा रही थी। बुधवार की रात इस समझौते की घोषणा की गई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि समझौते के विवरण को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Image Source : APइजरायल और हमास के बीच सहमति बनी।

क्या-क्या हैं समझौते की शर्तें?

इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से बंधकों की रिहाई, इजराइल में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है। समझौते के तहत गाजा क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता भी पहुंचाई जाएगी।

कब और कैसे रिहा होंगे बंधक?

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है। हमास की शर्त ये है कि सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी। सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। उधर इजराइल इसके एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा। इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे।

Image Source : APगाजा में सीजफायर पर क्रेडिट की होड़।

बाइडेन और ट्रंप में क्रेडिट की होड़

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और वहां के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गाजा में सीजफायर के लिए क्रेडिट लेने की होड़ लगी है। दोनों ही नेताओं ने इस समझौते को अपनी कोशिशों की जीत बताया है। हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके उनका शुक्रिया अदा किया है। दूसरी ओर ब्रिटिन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत विभिन्न नेताओं ने इजरायल और हमास के बीच इस समझौते का स्वागत किया है।

अभी एक अड़चन बाकी

ध्यान देने वाली बात ये है कि इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर को लेकर समझौते पर सहमति बनी है। अभी सीजफायर का आधिकारिक या औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इस सीजयफायर के समझौते के मसौदे को इजरायल की कैबिनेट से मंजूरी दिलानी होगी। बता दें कि नेतन्याहू के कई समर्थकों ने इस डील का विरोध किया है।

Image Source : APगाजा में सीजफायर की उम्मीद।

अब तक जंग में क्या-क्या हुआ?

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल की सीमा घुसकर भयानक हमला किया और नरसंहार को अंजाम दिया था। हमास के इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। इसके साथ ही हमास ने 250 अन्य इजरायलियों को बंधक बना लिया गया था और उन्हें गाजा ले गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ जवाबी हमले किये। गाजा के अधिकार वाले फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजरायल के हमले में अब तक 46,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है। जंग के बीच में दोनों पक्षों के बीच एक सप्ताह का सीजफायर हुआ था। इस दौरान हमासा ने इजरायल के 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया था।