A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज टीना दत्ता करने जा रही हैं डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

टीना दत्ता करने जा रही हैं डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज नक्सल से कदम रखने जा रही हैं।

tina datta- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DATTAATINAA टीना दत्ता

अभिनेत्री टीना दत्ता आगामी वेब श्रृंखला के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। टेलीविजन शो 'उतरन' से मशहूर अभिनेत्री का कहना है कि वह डिजिटल स्पेस में जाने के लिए उत्साहित हैं।

अभिनेत्री अपने नए वेब सीरीज 'नक्सल' से डिजिटल डेब्यू करेंगी। उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा, " 'नक्सल' में मैं अलग अवतार में दिखूंगी। कुछ ऐसा कि जो इससे पहले स्क्रीन पर कभी नहीं किया है।"

उन्होंने कहा, "मैं शो में एक पुलिस ऑफिसर की अच्छी, प्यारी प्रेमिका केतकी की रोल में नजर आ रही हूं। शो में मेरा लीड रोल है, जिसमें मेरे किरदार और कहानी के साथ बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी हैं। सभी को देखना चाहिए। मैं बहुत उत्साहित हूं।"

इस वेब शो की शूटिंग गोवा में होगी, जिसमें आमिर अली और राजीव खंडेलवाल भी नजर आएंगे।

(इनपुट-आईएएनएस)