A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज नेटफ्लिक्स सीरीज 'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरुख खान के साथ तस्वीर

नेटफ्लिक्स सीरीज 'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरुख खान के साथ तस्वीर

शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है। आहना ने शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर की है।

Betaal wrap up- India TV Hindi Image Source : TWITTER Betaal wrap up

शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है। शो की अभिनेत्री आहना कुमरा ने ट्वीटर अपनी और शाहरुख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हुई लेकिन मैं अभी भी सर के साथ बीती रात को हुई बातचीत के ख्यालों में डूबी हुई हूं। फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। धन्यवाद।"

शो की शूटिंग के खत्म होने पर अभिनेत्री ने लिखा, 'बेताल' का 'सफर शानदार' रहा।

अभिनेत्री ने आगे लिखा है, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है। शो की शूटिंग के दौरान हम सबको काफी कुछ सीखने मिला है और इसका अनुभव शानदार रहा। हम एक दूसरे से ही कुछ सीख सकते हैं। इस मौके को पाकर मैं धन्य हो गई।"

यह ग्राहम द्वारा लिखित व निर्देशित और निखिल महाजन द्वारा सह-निर्देशित है। वहीं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के वर्मा और नेटफ्लिक्स द्वारा सह-निर्मित है।

Also Read:

पंकज त्रिपाठी ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- वेब सीरीज में नहीं ढूंढना चाहिए...

इस वेब सीरीज के सीजन 2 में बोल्डनेस का जादू बिखेरेंगी शिबानी दांडेकर