मुंबई: अभिनेता प्रियांक शर्मा का मानना है कि 'द हॉलिडे' में उनका किरदार मजेदार है। 'पंच बीट' में उन्होंने गंभीर किरदार राहत की भूमिका निभाई थी, मगर इसमें हल्के मिजाज का किरदार मिलने से वह राहत महसूस कर रहे हैं। 'द हॉलिडे' में प्रियांक पैट्रिक नामक एक मजेदार शख्स का किरदार निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "एक कलाकार के नाते, आप जिस किरदार को निभाते हैं, उसकी जटिलता के बारे में नहीं सोचते। आप बस काम करना चाहते हैं, चाहे किरदार कोई भी हो। 'द हॉलिडे' के लिए शूटिंग एक वेलकम ब्रेक है और यह राहत की गंभीर भूमिका से काफी हद तक राहत दिलाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "पैट्रिक हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा। वह एक ऐसा दोस्त है जिसकी चाहत हर किसी को होती है और इस किरदार को निभाने में बेहद मजा आया।"