A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' में पंकज त्रिपाठी ने बोला है 11 मिनट लंबा मोनोलॉग, शेयर किया एक्सपीरियंस

'सेक्रेड गेम्स 2' में पंकज त्रिपाठी ने बोला है 11 मिनट लंबा मोनोलॉग, शेयर किया एक्सपीरियंस

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं। 

<p>सेक्रेड गेम्स 2</p>- India TV Hindi सेक्रेड गेम्स 2

मुंबई: अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं। नेटफ्लिक्स के इस लोकप्रिय शो में पंकज गुरुजी के किरदार में नजर आएंगे, जो गणेश गाइतोंडे के 'तीसरे बाप' के रूप में भी लोकप्रिय है।

Birthday Special: प्यार में मिली बेवफाई के बाद मीना कुमारी को लगी थी शराब की लत

पंकज ने बताया, "'सेक्रेड गेम्स 2' में एक सीन करने के दौरान वन-टेक में मुझे एक मोनोलॉग कहना था, जो कि मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण शॉट था।" अभिनेता ने आगे कहा, "वह जादुई अनुभव था और उस खास सीन के शूट के लिए मुझे काफी वक्त देना पड़ा। मुझे याद है कि अनुराग ने मुझे फिर से इसे बोलने के लिए कहा था, तब तक किसी को नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा।"

ये भी पढ़ें: 'रामायण' के लिए ऋतिक रोशन ने कर दी हां, 'सीता' का रोल निभा सकती हैं दीपिका पादुकोण!

'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।

Related Video