A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज Netflix की सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ पर है NCPCR को ऐतराज, 24 घंटे में स्ट्रीमिंग रोकने की उठी मांग

Netflix की सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ पर है NCPCR को ऐतराज, 24 घंटे में स्ट्रीमिंग रोकने की उठी मांग

एनसीपीसीआर ने नेटफ्लिक्स से कहा है कि वह अपनी बेब सीरिज ‘बॉम्बे बेगम्स’ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाए क्योंकि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है।

Bombay Begums- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/NETFLIX 'बॉम्बे बेगम्स' का पोस्टर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नेटफ्लिक्स से कहा है कि वह अपनी बेब सीरिज ‘बॉम्बे बेगम्स’ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाए क्योंकि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भेजे नोटिस में एनसीपीसीआर ने कहा कि वह 24 घंटे के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दे और ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आयोग ने कहा कि वेब सीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है तथा ऐसी सामग्री से न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी बल्कि बच्चों का उत्पीड़न बढ़ेगा। दरअसल, आयोग के पास एक शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है।