A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज कुलदीप सिंह ने 'गंदी बात' से तोड़ी अपने 'संस्कारी इमेज'

कुलदीप सिंह ने 'गंदी बात' से तोड़ी अपने 'संस्कारी इमेज'

टेलीविजन शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान विष्णु का किरदार निभाने वाले एक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि वेब सीरीज 'गंदी बात' ने उनकी 'संस्कारी इमेज' तोड़ने और एक अभिनेता के तौर पर उन्हें खुद को चुनौती देने में उनकी मदद की।

<p>कुलदीप सिंह ने 'गंदी...- India TV Hindi कुलदीप सिंह ने 'गंदी बात' से तोड़ी अपने 'संस्कारी इमेज'

मुंबई: टेलीविजन शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान विष्णु का किरदार निभाने वाले एक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि वेब सीरीज 'गंदी बात' ने उनकी 'संस्कारी इमेज' तोड़ने और एक अभिनेता के तौर पर उन्हें खुद को चुनौती देने में उनकी मदद की। कुलदीप ने कहा, "भगवान विष्णु, राम और कृष्ण का किरदार करने के बाद, जब मुझे 'गंदी बात' में रोल करने का अवसर मिला तो मैं उत्साहित हो गया। मुझे लगा कि मेरी 'संस्कारी इमेज' तोड़ने में यह मेरी मदद कर सकता है और एक अभिनेता के तौर पर मैं खुद को चुनौती दे सकता हूं।"

उन्होंने कहा, "दोनों ही किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और दोनों के लिए एक ही समय में शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा। 'गंदी बात' जहां पूरी तरह से कामुकता पर आधारित हैं वहीं 'विघ्नहर्ता गणेश' आध्यात्मिक है। इससे दो अलग-अलग प्रकार के दर्शक वर्ग ने मेरे कार्य को देखा।"

प्रोड्यूसर एक्ता कपूर की स्ट्रीमिंग सर्विस आल्टबालाजी पर 'गंदी बात' सीजन 4 को देखा जा सकता है।

Related Video