A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' बनी साल की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज, जानिए 'सेक्रेड गेम्स' 'द फैमिली मैन' किस नंबर पर

'कोटा फैक्ट्री' बनी साल की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज, जानिए 'सेक्रेड गेम्स' 'द फैमिली मैन' किस नंबर पर

कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर आधारित वेब सीरीज 'कोटा फ्रैक्ट्री' इस साल दर्शकों के बीच छाई रही। 

<p>'कोटा फैक्ट्री' बनी...- India TV Hindi 'कोटा फैक्ट्री' बनी साल की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज

मुंबई: कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर आधारित वेब सीरीज 'कोटा फ्रैक्ट्री' इस साल दर्शकों के बीच छाई रही। तभी तो इसे इस साल की शीर्ष भारतीय वेब सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। आईएमडीबी ने गुरुवार को एक सूची जारी की, जिसमें इस साल के दस सर्वश्रेष्ठ भारतीय वेब सीरीज को शामिल किया गया। इनका चुनाव आईएमबीडी में दर्शकों की रेटिंग के आधार पर किया गया।

सूची में पहला स्थान 'कोटा फैक्ट्री' को मिला। इसके बाद सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर एमेजॉन पर दिखाई जाने वाली 'द फैमिली मैन' रही।

Awara Song Out: सलमान खान और साई मांजरेकर रोमांस करते आए नजर

इसके बाद सूची में क्रमश: 'दिल्ली क्राइम', 'ह्युमरस्ली योअर्स', 'टीवीएफ ट्रिप्लिंग', 'मेड इन हेवेन', 'फ्लेम्स', 'इंसाइड ऐज' और 'बार्ड ऑफ ब्लड' को शामिल हैं।

सुरवीन चावला, एमी जैक्सन से एकता कपूर और कपिल शर्मा तक, 2019 में इन सितारों के घर आए नन्हे मेहमान

Related Video